दो एटीएम को काटकर 41 लाख चुरा ले गए चोर
शिवपुरी
शिवपुरी में दो अलग अलग जगहों पर चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटा और दोनों एटीएम से 41 लाख रुपए चुरा ले गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हुई। लेकिन चोरों का पता नहीं चल सका है। पुलिस चोरों की पहचान के लिए सीसी टीवी कैमरे छान रही है।
शिवपुरी में चोरों ने 2 एटीएम से 41 लाख रुपये चुराए। चोरों ने कमलागंज और ग्वालियर बाईपास स्थित एटीएम को गैस कटर से काटकर रुपये चुराए हैं। इसी रात में करैरा के एक एटीएम में भी लूट की कोशिश की गई है। चोरों ने एटीएम से रुपये चुराने के बाद बकायदा उनकी शटर भी गिराई। लूटे गए दोनों एटीएम पर बैंक की ओर से गार्ड भी तैनात थे, लेकिन वे ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे।