अमृता और करीना हुईं कोरोना पॉजिटिव,कुछ दिन पहले करण जौहर की पार्टी में हुई थीं शामिल
मुंबई
देशभर में कोरोना को लेकर एक बार फिर से दहशत देखने को मिल रही है. कुछ समय पहले ही एक्टर कमल हासन के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी. अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. 2 दिन पहले करीना कपूर ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट बीते रविवार रात को आई.
दो दिन पहले करीना कपूर बहन करिश्मा कपूर के साथ करण जौहर की पार्टी में शामिल हुई थीं. इस पार्टी को कभी खुशी कभी गम फिल्म के 20 साल पूरे होने के मौके पर रखा गया था. इसके अलावा दोनों रिया कपूर की पार्टी में भी शामिल हुई थीं जो एक हाउस गेदरिंग थी. रिया ने भी इससे जुड़ा पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वे कोरोना को लेकर बात करती नजर आ रही हैं. बीएमसी ने करीना कपूर और अमृता अरोड़ा के संपर्क में आनेवाले लोगों की RTPCT टेस्ट करवा ली है. इसकी रिपोर्ट कल सुबह तक आएगी. ANI ने भी करीना के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की है.