विधायक चन्द्रा ने शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस कार्यक्रम बोईरडीह में शामिल हुए
जैजैपुर
शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप विधायक केशव चन्द्रा बोईरडीह में उपस्थित हुए और शहीद वीर नारायण सिंह जी को श्रद्धांजलि दी। विधायक केशव चन्द्रा ने अपने उदबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की सोनाखान में वीर नारायण सिंह जी पैदा हुए थे कभी यह समाज देश का राजा था कानून बनाने वाला था लेकिन आज यह समाज मांगने वाला बन गया। है बहुत दुख की बात है कि एक बोली, सीधे सादे आदिवासी हो इस वर्ग से 29 विधायक है और कोई समाज के इतने विधायक नही है। आप लोग मांगने वाला नही देने वाला बनना है।लोकाचार के नाम हमारा शोषण कर रहे है हमारे मन मे जागृत कर दिया है अगर आप लोग काम नही करेंगे तो क्या कोई दे देगा क्या जिस दिन बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को समझ जाओगे आप लोगो के पीछे तमाम दल आएंगे, आपको कही जाने की जरूरत नही है। उन्होने कहा कि सरकार को समाज को नशा मुक्ता करना चाहिए आप लोगो को जागने की जरूरत है। साथ राधेश्याम चन्द्रा विधायक प्रतिनिधि, अजय चन्द्रा एवं सर्व आदिवासी समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी रमेश साहू ने दी