चावल से घर पर बनाये एंटी एजिंग फेसिअल क्रीम , दीपिका कक्कर भी करती है यूज़

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भले ही करोड़ों की दौलत की मालकिन हों, लेकिन बात जब स्किनकेयर की आती है, तो वह पार्लर जाकर हजारों रुपये खर्च करने से ज्यादा घरेलू नुस्खों को अपनाना पसंद करती हैं। ये अदाकारा हेयर केयर से लेकर आइब्रो तक खुद करने में माहिर है। इतना ही नहीं दीपिका तो घर पर ही खुद फेशियल भी कर लेती हैं। ऐसा करने के लिए वह उन सामान का इस्तेमाल करती हैं, जो किसी की भी रसोई में आसानी से मिल जाती हैं और अगर ये सामग्री किचन में न भी हों, तो उन्हें मार्केट से बहुत ही ईजी तरीके से खरीदा जा सकता है।

दीपिका ने अपने फैन्स के साथ घर पर फेशियल करने का तरीका शेयर किया था। इसकी शुरुआत से लेकर आखिर तक की पूरी प्रॉसेस को उन्होंने वीडियो के जरिए सबके साथ साझा किया। साथ ही में उन्होंने बताया कि इसके लिए कौन-कौन से सामान की जरूरत पड़ेगी। दीपिका ने बताया कि इस फेशियल को करने पर एकदम से टाइट और ग्लो करती स्किन मिलती है। चमक जहां चेहरे को हेल्दी लुक देती है, तो वहीं टाइटनेस एजिंग के साइन्स को दूर रखती है, जिससे फेस पर बढ़ती उम्र का असर भी नजर नहीं आता है।

स्क्रब तैयार करने का तरीका

सबसे पहले दीपिका अपनी स्किन को एक्सफॉलिए और डीप क्लीन करने के लिए स्क्रबिंग करती हैं।

    इसके लिए वह चीनी, शहद, कॉफी, टी-ट्री ऑइल और नारियल के तेल से खुद DIY Face Scrub बनाती हैं।
    स्क्रब के लिए दीपिका शक्कर को हल्का पीस लेती हैं, लेकिन उसे पाउडर फॉर्म न देकर हल्का दानेदार ही रखती हैं।
    एक छोटे चम्मच चीनी के साथ वह आधा चम्मच शहद, एक छोटा चम्मच कॉफी पाउडर, आधा टी-स्पून नारियल का तेल और तीन ड्रॉप्स टी-ट्री ऑइल मिलाती हैं।

दीपिका ने इस स्क्रब को बनाते हुए ये सलाह दी कि ऑइली स्किन वाले नारियल के तेल का इस्तेमाल न करें। इसकी जगह वे नींबू का रस डाल सकते हैं, जिससे मिश्रण थोड़ा गीला हो जाएगा। उन्होंने इसके साथ ही नैचरल और अनडायल्यूटिड टी-ट्री ऑइल इस्तेमाल करने की सलाह दी। दीपिका ने कहा कि इस तरह का तेल त्वचा पर ज्यादा असर दिखाता है।

कैसे करें स्क्रब

फेस को वॉश करने के बाद अदाकारा इस मिक्स को लगाती हैं और हल्के साथ से सर्क्युलर मोशन में त्वचा को स्क्रब करती हैं। दीपिका ने इस बात पर जोर दिया कि चेहरे के साथ ही गर्दन पर भी इसका इस्तेमाल करें। एक से दो मिनट स्क्रब करने के बाद उन्होंने फेस क्लीन कर 5 मिनट के लिए स्टीम लेने की सलाह दी।

हालांकि, उन्होंने ये भी शेयर किया वह खुद ये नहीं कर पाती हैं, क्योंकि स्टीम से उन्हें घुटन होती है और ये उनकी सेंसेटिव स्किन को सूट भी नहीं करता है। दीपिका ने कहा कि अगर भाप लेने में परेशानी न हो, तभी इस तरीके को अपनाएं।
चावल का फेस पैक

चेहरा साफ करने के बाद दीपिका चावल से बना फेस पैक लगाती हैं, जिसे वह घर पर ही बनाती हैं।

    चावल का फेस पैक बनाने के लिए वह 4 टेबल स्पून उबले हुए राइस लेती हैं। ये ज्यादा पके हुए होते हैं, जिससे उनका हाथ से प्रेस करते हुए आसानी से पेस्ट बनाया जा सकता है।
    इसमें वह करीब डेढ़ चम्मच दूध और डेढ़ टी-स्पून शहद मिलाती हैं। तीनों चीजों को वह अच्छे से मिक्स करती हैं।
    पेस्ट को चेहरे पर लगाने के बाद वह उसे 15-30 मिनट अच्छे से सूख जाने देती हैं।

दीपिका ने बताया कि ये फेस पैक चेहरे को टाइट करता है, जो ऐंटी-एजिंग फायदे देता है। साथ ही में ये स्किन ग्लो बढ़ा देता है। इस पेस्ट को एयर-टाइट कंटेनर में डालकर तीन से चार दिन के लिए फ्रिज में रखकर स्टोर किया जा सकता है। दीपिका ने सलाह दी कि मास्क लगाने के बाद बात न करें। ये सलाह इसलिए दी जाती है, क्योंकि बातें करने से ड्राई होते फेस पैक से स्किन खिंच सकती है, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाती है।

चावल के पानी से धोएं चेहरा

दीपिका कक्कड़ ने बताया कि वह फेस पैक को नॉर्मल पानी की जगह चावल के पानी से धोती हैं। ये वो राइस वॉटर होता है, जो चावल को गलाने के बाद बचा हुआ होता है। दीपिका ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि इससे एक बार में ही स्किन टाइनिंग महसूस होती है और ग्लो दिखाई देता है। उन्होंने सलाह दी कि अगर किसी खास इवेंट में जाना हो, तो कम से कम 5 दिन पहले इस पैक का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए।

सीरम लगाएं

चेहरा अच्छे से साफ करने के बाद दीपिका फेस पर सीरम लगाती हैं। उन्होंने कहा कि जो भी Serum स्किन को सूट करता हो, उसे लगाया जा सकता है। अदाकारा ने ये भी सलाह दी कि ड्राई स्किन वाले मॉइस्चराइजर के साथ सीरम मिक्स करके भी लगा सकते हैं। दीपिका खुद बादाम तेल और केसर से बना हुआ सीरम इस्तेमाल करती हैं। इसे वह चेहरे पर अच्छे से फैला लेती हैं। हालांकि, ऑइली स्किन वालों को उन्होंने इस तरह के सीरम को सावधानी से यूज करने की सलाह दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *