आईआईटी के छात्रों को भारी-भरकम पैकेज
नई दिल्ली
देश के तमाम आईआईटी संस्थानों में छात्रों के प्लेसमेंट में अबकी मिलने वाले करोड़ों के पैकेज से तो यही संकेत निकाला जा रहा है कोरोना के कारण आई मंदी खत्म हो गई है.भारतीय तकनीकी संस्थानों (आईआईटी) में मिलने वाले पैकेज और नौकरियों ने पिछले तमाम रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. तमाम छात्रों को एक से 2.40 करोड़ तक के पैकेज मिले हैं. आईआईटी में दिसंबर के पहले सप्ताह से प्लेसमेंट की शुरुआत होती है. लेकिन पहले दो-तीन दिनो में ही छात्रों को ऐसे भारी-भरकम पैकेज वाले ऑफर मिले हैं जिनसे खुद संस्थान और छात्र भी हैरत में हैं. कोरोना महामारी के बीच देश के करोड़ों युवाओं की नौकरियां चली गई थीं लेकिन अब हालात सुधरने लगे हैं. इस साल उत्तर प्रदेश के दो बड़े तकनीकी संस्थान आईआईटी-बीएचयू और आईआईटी कानपुर ने प्लेसमेंट और पैकेज के मामले में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) को भी पीछे छोड़ दिया है. रिकॉर्ड प्लेसमेंट आईआईटी-बीएचयू में छात्रों को अधिकतम 2.16 करोड़ और कानपुर में दो करोड़ रुपए सालाना वेतन मिला है. यह ऑफर ऊबर ने दिया है. देश के शीर्ष प्रबंधन संस्थान आईआईएम अहमदाबाद में बीते सीजन में अधिकतम 1.32 करोड़ रुपए का ही पैकेज मिला था. औसत पैकेज में भी आईआईएम इस बार कई आईआईटी से पीछे रह गए हैं. तस्वीरेंः सिलिकन वैली में भारतीयों का डंका आईआईटी खड़गपुर में तो इस साल प्लेसमेंट के सारे रिकॉर्ड टूट गए. इस साल जितने स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट मिला, उतना इस संस्थान के इतिहास में कभी नहीं मिला था.
इस साल संस्थान में 20 से अधिक स्टूडेंट्स को सालाना एक करोड़ रुपये से भी अधिक का पैकेज मिला. एक को तो सालाना करीब ढ़ाई करोड़ रुपये के पैकेज का ऑफर मिला है. आईआईटी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस साल संस्थान के इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं. इनमें अधिकतम पैकेज 2.40 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का है. 35 छात्रों को इंटरनेशल ऑफर मिले हैं. बयान में कहा गया है कि दो प्रमुख कंपनियों ने 2-2.4 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के पैकेज के साथ दो बड़े प्रस्ताव दिए. संस्थान ने कहा है कि अब तक उसके छात्रों को एक करोड़ रुपये के पैकेज वाले 20 से ज्यादा ऑफर मिले हैं. आईआईटी रुड़की के कम से कम 11 छात्रों को एक-एक करोड़ सालाना से ज्यादा के आफर मिले हैं.