पोर्नोग्राफी केस में फंसे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत

 

पोर्नोग्राफी केस में फंसे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। रिपोर्ट्स की मानें तो कोर्ट ने अंतरिम संरक्षण की राहत देते हुए चार हफ्ते तक उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। आपको बता दें कि नवंबर में पोर्नोग्राफी केस में फंसे राज कुंद्रा की अग्रिम जमानत याचिका को बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। उसके खिलाफ कुंद्रा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। याचिका खारिज करते हुए जस्टिस नितिन साम्ब्रे ने आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए चार हफ्ते का समय दिया था।

बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने पोर्न फिल्म रैकेट मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। कुंद्रा ने कोर्ट से कहा था कि उनकी प्रोडक्शन कंपनी के बनाए वीडियोज इरॉटिक जरूर थे लेकिन उन्हें पोर्न नहीं माना जाना चाहिए। हालांकि कोर्ट ने उनकी ये दलील नहीं मानी है। राज कुंद्रा के अलावा पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा सहित 6 लोगों ने अग्रिम जमानत के लिए ये याचिका लगाई थी। कुंद्रा को इससे पहले इसी साल जुलाई में पोर्न फिल्म के ही एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसकी जांच मुंबई क्राइम ब्रांच द्वारा की गई थी।

62 दिन तक जेल में बंद रहे राज कुंद्रा  
बता दें कि राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्राच ने 19 जुलाई को पोर्न फिल्में बनाने के केस में गिरफ्तार किया था। इसके बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने अदालत में राज कुंद्रा के खिलाफ 1500 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी। करीब 62 दिन बाद राज कुंद्रा जमानत पर जेल से छूटे हैं। राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उन्हें Hotshot नाम के ऐप पर अपलोड करने के साथ ही कई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस को ब्लैकमेल करने के भी आरोप हैं। जेल से बाहर आने के बाद कुंद्रा की कुछ फोटोज सामने आई थी, जिसमें उनका लुक एकदम चेंज नजर आ रहा था। उनके बाल थोड़े सफेद हो गए हैं। इतना ही नहीं 2 महीने जेल में रहने के बाद उनका वजन भी कम हो गया है। जेल से बाहर आते ही है वे फूट-फूटकर रोने लगे थे।

बता दें कि पोर्नोग्राफी केस में फंसे कुंद्रा ने दावा किया था कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है। वहीं, उनकी गिरफ्तारी के बाद शिल्पा की मुश्किलें भी काफी बढ़ गई थीं। इस दौरान उन्होंने खुद को घर में बंद कर लिया था और किसी से मिलने के लिए भी तैयार नहीं थी। हालांकि, मामले की पूछताछ करने पुलिस उनके घर भी पहुंची थी। बता दें कि कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने के गंभीर आरोप लगे थे। पति को जमानत मिलने के बाद शिल्पा ने सोशल मीडिया पर पहली पोस्ट शेयर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *