राजवाड़ा म्यूजियम से होल्कर काल की नंदी की प्रतिमा चोरी, दो आरोपितों को गिरफ्तार
इंदौर
पर्यटक बनकर आए दो बदमाशों ने राजवाड़ा स्थित मल्हार मार्तंड मंदिर के म्यूजियम से करीब एक करोड़ रुपये कीमत की मूर्ति चोरी करके ले गए।वारदात 10 दिसंबर की है।म्यूजिमय खागसी ट्रस्ट के अंतर्गत आता है, यहां होल्कर कालीन बेशकीमती मूर्तियां रखी हुई हैं। पुलिस ने चार दिन बाद मूर्ति को बरामद भी कर लिया।
ट्रस्ट के मैनेजर राजेन्द्र जोशी ने बताया कि तीन दिन से म्यूजियम में रखी नंदी की मूर्ति दिखाई नहीं दे रही थी।म्यूजियम के कर्मचारियों से भी पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद मैनेजर ने सीसीटीवी कैमरों की तलाश की तो उसमें दो बदमाश मंदिर के म्यूजियम में रखी नंदी की मूर्ति चोरी करते हुए दिखाई दिए।
इसके बाद सराफा थाने में मंगलवार को चोरी का केस दर्ज कराया।बदमाश जिस मूर्ति को चोरी करके ले गए वह होल्कर काल की है। अंतराष्ट्रीय बाजार में मूर्ति की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है।बदमाश पर्यटक बनकर आए थे और गेट पर बैठने वाले गार्डों को बदमाशों ने चकमा दिया और झोले में मूर्ति रखकर ले गए।
पुलिस को मिले ट्रस्ट के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश की तो पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपितों से मूर्ति भी जब्त कर ली है।पुलिस आरोपितों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।