आज पूरी तरह होगी किसानों की घर वापसी, राकेश टिकैत निकालेंगे फतेह मार्च

नई दिल्ली
केंद्र सरकार की ओर से तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद दिल्ली बार्डर पर एक साल से ज्यादा समय तक चला किसान आंदोलन खत्म हो गया है, आज दिल्ली के हर बार्डर से किसानों की पूरी तरह से घर वापसी होने जा रही है, जिसके बाद से गाजीपुर बार्डर, टीकरी बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर पूरी तरह से आम लोगों के लिए खुल जाएंगे। इस आंदोलन को किसानों की जीत बताने वाले किसान नेता राकेश टिकैत भी आज सुबह हवन कर समर्थकों के साथ अपने घर वापस लौट जाएंगे लेोकिन इससे पहले वो फतेह मार्च निकालेंगे, जिसमें शामिल होने के लिए कई शहरों से आज किसान यूपी बार्डर गेट पहुंचे हैं।
 

आपको बता दें कि 12 दिसंबर को राकेश टिकैत ने कहा था कि ' बुधवार तक सभी किसान धरना स्थल छोड़ देंगे और किसानों की अगली बैठक 15 जनवरी को होगी। केंद्र सरकार ने किसानों को लिखित आश्वासन भी दिया। जिसके बाद किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त करने का फैसला किया है लेकिन महापंचायतों का आयोजन बंद नहीं होगा।' तो वहीं पुलिस ने कहा कि सिंघु बॉर्डर से बैरिकैटिंग को हटा दिया गया है लेकिन ट्रैफिक के लिए इसे खोला नहीं गया है। तो वहीं हरियाणा सरकार ने किसानों पर आंदोलन के दौरान जितने भी मुकदमे दर्ज हुए हैं उन्हें वापस लेने का भी फैसला किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संबंधित जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि कि पिछले एक साल में किसानों के खिलाफ दर्ज कितने मामले हैं, उन्हें तत्काल वापस लिया जाए।
 

क्या कहा था पीएम मोदी ने?

मालूम हो कि 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा था कि 'हम किसानों और कृषि की हालत को सुधराने के लिए नए कृषि कानून लेकर आए थे, जिससे खासकर के छोटे किसानों का भला हो लेकिन इतनी पवित्र बात हम पूर्ण रूप से कुछ किसानों को समझा नहीं पाए, हमारी तपस्या में ही कमी होगी इसलिए अब हमने कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला लिया है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *