ब्रिटेन में एक दिन में मिले सबसे ज्यादा केस, अमेरिका में वायरस ने बढा़ई चिंता, भारत में पांव पसार रहा ओमिक्रॉन
नई दिल्ली
ब्रिटेन में बुधवार को कोविड-19 के 78,610 नए मामले पाए गए, जो देश में अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। संक्रमण के नए मामलों के लिए कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के साथ-साथ ओमीक्रोन स्वरूप भी मुख्य रूप से जिम्मेदार है। इससे पहले, ब्रिटेन में सर्वाधिक दैनिक मामले आठ जनवरी को सामने आए थे। उस समय 68,053 नए मामले पाए गए थे। इस बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 'डाउनिंग स्ट्रीट' में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सचेत किया कि ओमीक्रोन से संक्रमण के मामले दो से भी कम दिनों में दोगुने हो रहे हैं, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि कोविड-19 रोधी टीकों की बूस्टर खुराक देने की मुहिम से इससे निपटने में मदद मिलेगी।
अमेरिका में खतरा बरकार
पहले से ही डेल्टा स्वरूप के संक्रमण से जूझ रहे अमेरिका में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के कारण अराजक स्थिति की एक और लहर का खतरा मंडरा है और देश में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दोगुनी हो जाने का खतरा है। हालांकि व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा कि लॉकडाउन लागू करने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि टीके व्यापक पैमाने पर उपलब्ध हैं और वे वायरस के गंभीर परिणामों से सुरक्षा मुहैया कराने में कारगर प्रतीत होते हैं। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के नेतृत्व में एक शोध सहयोग के लिए कोविड के स्वरूपों पर नजर रखने वाले जैकब लेमीक्स ने कहा, ''डेल्टा संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, बल्कि तेजी से बढ़ रहे हैं और ऐसे में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है।
यह चिंताजनक है, क्योंकि हमारे अस्पताल पहले ही भरे हुए हैं और कर्मी थके हुए हैं।'' अमेरिका में रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की निदेशक रोशेल वालेंस्की ने बुधवार को कहा कि शुरुआती आंकड़े बताते हैं कि ओमिक्रॉन डेल्टा से अधिक संक्रामक है और इसके दोगुने होने का समय दो दिन है।
यूरोप में ओमिक्रॉन से हड़कंप
यूरोपीय देशों में ओमिक्रॉन की स्थिति को खराब करना शुरू कर दिया है। यूरोपीय आयोग ने कहा है कि 15 जनवरी तक ओमिक्रॉन 27 देशों के संघ क्षेत्र में हावी हो सकता है। यूरोपीय आयोग (EU) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने कहा कि ओमीक्रोन मध्य जनवरी तक 27 देशों के संघ क्षेत्र में हावी हो सकता है। यूरोपीय देशों में इस बात की चिंता है कि संक्रमण में नाटकीय बढ़ोतरी से त्योहारी मौसम इस वर्ष भी फीका पड़ सकता है।
फिलीपींस में ओमिक्रॉन की दस्तक
फिलीपींस में भी ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। नाइजीरिया और जापान से यहां पहुंचे 2 ट्रैवलर्स में बुधवार को नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नाइजीरियाई युवक ओमान एयर की फ्लाइट से 30 नवंबर को मनीला पहुंचा, जबकि फिलिपीन मूल का व्यक्ति 1 दिसंबर को जापान से आया।
रीयाल मैड्रिड के खिलाड़ी मोडरिच और मार्शेलो कोरोना संक्रमित
रीयाल मैड्रिड के मिडफील्डर लुका मोडरिच और डिफेंडर मार्शेलो कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं । स्पेन के इस मशहूर फुटबॉल क्लब ने बुधवार को यह जानकारी दी । क्लब ने उनकी स्थिति के बारे में विस्तार से नहीं बताया है । मोडरिच ने रविवार को एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ 2 . 0 से जीता पूरा मैच खेला था। मार्शेलो स्थानापन्न खिलाड़ी थे लेकिन उन्हें उतारा नहीं गया । मैड्रिड को अब रविवार को कैडिज से खेलना है । इसके तीन दिन बाद एटलेटिक बिलबाओ से मुकाबला है ।
भारत में ओमिक्रॉन के 73 मामले
भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ रहे केसों ने चिंता बढ़ा दी है। अब पश्चिम बंगाल में भी इस वेरिएंट से संक्रमित एक व्यक्ति की पहचान की गई है। पश्चिम बंगाल के अलावा तमिलनाडु में भी इस वेरिएंट के एक नया मामला सामने आया है। बुधवार को देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 12 केस सामने आए हैं। इनमें से महाराष्ट्र और केरल से 4, तेलंगाना से 2 और तमिलनाडु तथा पश्चिम बंगाल से 1-1 केस शामिल हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के सबसे अधिक 32 मामले जबकि राजस्थान में 17 मामले सामने आये हैं। इसके अलावा ओमिक्रॉन के मामलों की पुष्टि जिन राज्यों में हुयी है उनमें कर्नाटक, गुजरात, केरल, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, आंध प्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़ शामिल हैं। देश में इस वेरिएंट के अब तक 73 मामले सामने आ चुके हैं।
अबतक 77 देशों में फैला ओमिक्रॉन
पूरी दुनिया में ओमिक्रॉन वायरस बहुत तेजी के साथ फैल रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा कि ओमिक्रॉन के फैलने की रफ्तार बहुत तेज है और अबतक यह 77 देशों में फैल चुका है। संगठन ने सभी देशों से इसके प्रसार को रोकने के लिए कदम उठाने की अपील की है।
v