1.27 करोड़ टैक्सपेयर्स को जारी हुआ रिफंड, क्या क्लेम की तुलना में कम आया है रिफंड?
नई दिल्ली
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने चालू वित्त वर्ष के दौरान एक अप्रैल से 13 दिसंबर तक 1.27 करोड़ करदाताओं को कुल 1,36,779 करोड़ रुपये का कर रिफंड जारी किया है। आयकर विभाग ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। विभाग ने कहा, ''सीबीडीटी ने एक अप्रैल, 2021 से 13 दिसंबर, 2021 के दौरान 1.27 करोड़ से अधिक करदाताओं को 1,36,779 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया है। 1,25,34,644 मामलों में 46,438 करोड़ रुपये का आयकर रिफंड किया गया है जबकि 2,02,705 मामलों में 90,340 करोड़ रुपये का कंपनी कर रिफंड किया गया है।'' इसमें आकलन वर्ष 2021-22 के लिए 18,848.60 करोड़ रुपये के 90.95 लाख रिफंड शामिल हैं।
क्या क्लेम की तुलना में कम रिफंड आया है?
क्या आपके द्वारा किए गए क्लेम की तुलना में आपको कम रिफंड आया है? अगर हां, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आइए बताते हैं कि आपको क्यों कम पैसा रिफंड हुआ है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट चरणबद्ध तरीके से पैसा रिफंड कर रहा है, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिन्होंने जितना क्लेम किया था उतना पैसा नहीं मिला। इसकी वजह है इनकम टैक्स के पोर्टल कुछ तकनीकी दिक्कत आना। यही वजह है कि टैक्सपेयर्स को क्लेम की तुलना में कम रिफंड आया है।
Tax2win.in के CEO और को-फाउंडर अभिषेक सोनी कहते हैं, 'हम लोगों ने यह देखा कि जिन टैक्सपेयर्स का फाॅर्म सही है भरा है। उनमें भी कुछ लोगों को क्लेम की तुलना में कम रिफंड आया है। उम्मीद है कि विभाग इस मसले को जल्द ठीक कर लेगा।' बता दें, इनकम टैक्स पोर्टल पर आ रही दिक्कतों की वजह से ही आईटीआर फाइल करने की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई थी।