कैनेडियन बहू का मैरिज सर्टिफिकेट 48 घंटे में बन गया
ग्वालियर
कैनेडियन बहू अनुप्रीत कौर को उसकी मैरिज का सार्टिफिकेट बुधवार को जिला प्रशासन ने दे दिया है। जो काम सवा साल से अटका हुआ था उसे अफसरों से सिर्फ 48 घंटे में पूरा कर दिया। अपर कलेक्टर एचबी शर्मा ने कैनेडियन एम्बेसी से बात की और ईमेल पर NOC मिल गई। जिसके बाद चंद घंटों में अनुप्रीत कौर और नवजोत सिंह का मैरिज सार्टिफिकेट बन गया। अब दोनों अपनी चार महीने की बेटी के साथ खुशी-खुशी कनाडा जा सकेंगे। क्योंकि इस मैरिज सार्टिफिकेट से कैनेडियन बहू अपने पति का स्पाउस वीजा बनवा लेगी और आसानी से कनाड़ा सकेंगे। सार्टिफिकेट मिलने के बाद अनुप्रीत और नवजोत सिंह रंधाना काफी खुश हैं। दैनिक भास्कर ने उनकी परेशानी को प्रमुखता के साथ उठाया था। जिसके बाद जो काम सवा साल से अटका हुआ था वह 48 घंटे में पूरा हो गया।