फिर से शुरू होगा इंदौर-दाहोद रेल लाइन का काम

इंदौर
 रेलवे ने इंदौर को गुजरात से जोड़ने वाली बहुप्रतिक्षित इंदौर-दाहोद रेल लाइन प्रोजेक्ट को एक बार फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। यह परियोजना दो साल से बंद पड़ी हुई थी। गुरुवार को रेलवे बोर्ड ने इसके आदेश जारी किए हैं। 2022 तक इस परियोजना पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन कोरोना काल में इसका काम बंद पड़ गया था।

यह रेल लाइन इंदौर से पीथमपुर, धार, सरदारपुर, झाबुआ, छोटा उदयपुर होते हुए दाहोद को जोड़ेगी। करीब 200 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन के लिए रेलवे के पास वर्तमान में लगभग 175 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पीथमपुर और टीही के बीच में तीन किलोमीटर लंबी टनल का काम भी रुका हुआ है। सबसे पहले इसे शुरू किया जाएगा। दूसरे कामों के लिए टेंडर जल्द ही निकाले जाएंगे। सांसद शंकर लालवानी ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर काम शुरू करने की मांग की थी, जिसके बाद गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

 

जल्द छोटा उदयपुर तक जुड़ सकता है इंदौर

रेलवे जानकारों का कहना है कि इंदौर से टीही तक का काम पूरा हो चुका है लेकिन इस पर अभी कंटेनर ट्रेन चलाई जा रही है। उधर, छोटा उदयपुर से धार के बीच का काम भी जल्द पूरा होने वाला है। इससे निकट भविष्य में इंदौर छोटा उदयपुर तक जुड़ सकता है, वहीं यह लाइन पीथमपुर के लिए महत्वपूर्ण है। टीही से जाने वाले कंटेनर निकट भविष्य में वडोदरा होकर जल्दी मुंबई पहुंच सकेंगे। धार भी एक बड़ा जक्शन बनकर उभरेगा। इंदौर से जाने वाली ट्रेनें गुजरात होकर जल्द ही महाराष्ट्र पहुंच सकेंगी, वहीं इंदौर से मुंबई की दूरी भी कम हो सकती है। खंडवा की तरह यहां से कई ट्रेनें संचालित हो सकेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *