कोरोना के चलते कटरीना और विक्की ने आगे बढ़ाया रिसेप्शन

राजस्थान से शादी के बाद कटरीना कैफ और विक्की कौशल मुंबई लौट आए हैं। दोनों ने दिसंबर में ही मुंबई वालों को शादी की दावत देने का प्लान बनाया था, लेकिन कोरोना के चलते इसे अब आगे भी बढ़ाया जा सकता है। कटरीना और विक्की ने राजस्थान के सवाई माधोपुर में बेहद करीबी रिश्तेदारों, दोस्तों और गिनी-चुनी सेलेब्रिटीज के बीच 7 से 9 दिसंबर के बीच शादी की रस्में पूरी की थीं।

कटरीना और विक्की के पास प्लान A और B
दोनों के करीबी एक सूत्र ने इंडिया टुडे को बताया कि विक्की और कटरीना रिसेप्शन की तारीखों के विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। प्लान A के मुताबिक, दोनों सोच रहे हैं कि आने वाले हफ्ते में ही रिसेप्शन दे दिया जाए, ताकि उनकी शादी की तारीख से रिसेप्शन की तारीख ज्यादा दूर न हो। प्लान B भी है, जिसमें दोनों मुंबई में मौजूदा कोरोना की स्थिति को देखते हुए अपने रिसेप्शन को जनवरी तक आगे बढ़ा सकते हैं।

दिसंबर में क्रिसमस और न्यू ईयर
एक करीबी ने बताया कि BMC उन सेलेब्रिटीज के खिलाफ एक्शन लेने में सख्ती बरत रहा है, जो कोरोना नियमों को तोड़ रहे हैं, भीड़ में जा रहे हैं और टेस्ट से बच रहे हैं। विक्की और कटरीना अपनी गेस्ट लिस्ट को लेकर भी काफी सोच-विचार कर रहे हैं। इनमें सेलेब्रिटीज और VIPs के नाम हैं। ऐसे में दोनों लिस्ट बनाने में काफी सावधानी बरत रहे हैं और कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं।

विक्की और कटरीना इस फैक्ट को भी ध्यान में रख रहे हैं कि दिसंबर में क्रिसमस और न्यू ईयर जैसे सेलिब्रेशन भी हैं। ऐसे में उनकी लिस्ट में शामिल कई गेस्ट या तो सफर पर होंगे या फिर छुट्टियों पर।

रिसेप्शन की प्लानिंग 20 दिसंबर को थी
इससे पहले कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ 20 दिसंबर को मुंबई में शादी का ग्रैंड रिसेप्शन देंगे। यह रिसेप्शन उन करीबियों, सेलेब्स और VIPs के लिए होगा, जिन्हें शादी का न्योता नहीं दिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार कटरीना और उनकी फैमिली क्रिसमस धूमधाम से सेलिब्रेट करती है। इसलिए दोनों ने फैसला किया है कि इस बार क्रिसमस साथ में मनाएंगे। क्रिसमस से पहले ये कपल ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *