लापरवाही! प्रोटोकॉल तोड़ Omicron से संक्रमित युवक पहुंचा मॉल और रेस्टोरेंट, प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया

नई दिल्ली

कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। अब तक देश के कई राज्यों में इस वेरिएंट से संक्रमित लोग मिले हैं। विशेषज्ञ लगातार इस बात की सलाह दे रहे हैं कि वायरस के इस वेरिएंट से बचने के लिए कोरोना से जुड़े सभी प्रोटोकॉल्स का कड़ाई से पालन किया जाए। लेकिन केरल में इन प्रोटोकॉल्स को तोड़ने और एक बड़ी लापरवाही को अंजाम देने का मामला सामने आया है। एर्णाकुलम में ओमिक्रॉन से पॉजिटिव एक शख्स प्रोटोकॉल्स को तोड़ कर शॉपिंग मॉल्स और रेस्टोरेंट में चला गया। इस खबर के सामने आने के बाद यहां प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है। अब प्रशासन इस युवक के संपर्क में आए लोगों की लंबी फेहरिस्त तैयार करने में जुटा हुआ है।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि अब विभाग युवक का रूट मैट पब्लिश करेगी और उसके संपर्क में आए लोगों से अपील करेगी कि वो जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने पर जरुरी प्रोटोकॉल्स का नियम पूर्वक पालन करने बेहद ही जरुरी है।

केरल में कोरोना की क्या है स्थिति?
बता दें कि केरल और आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 3,404 और 148 नए मामले सामने आए हैं। राज्यों की और से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। केरल में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 3,404 नए मामले सामने आए हैं और 320 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश:  51,95,997 और 43,946 हो गई।
     
राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि 4,145 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 51,29,044 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 34,171 है।वहीं आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 148 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,75,419 हो गई। वहीं महामारी से तीन और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 14,474 हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *