अब spa करने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं , घर पर करे spa
हेयर स्पा कराने के बाद बाल बहुत सिल्की, सॉफ्ट और क्लीन हो जाते हैं। ज्यादातर गर्ल्स को लगता है कि बालों को जल्दी लंबा करना है तो इसका आसान तरीका पार्लर जाकर स्पा कराना। हालांकि इस बारे में जावेद हबीब कहते हैं कि स्पा बालों को मॉइश्चराइज करने और डैमेज कंट्रोल करने का असरदार तरीका है। लेकिन इसके लिए जरूरी नहीं कि आप पार्लर ट्रीटमेंट ही लें या स्पा प्रॉडक्ट्स का ही उपयोग करें।
जावेद घर में हेयर स्पा करने का तरीका बताते हुए कहते हैं कि आप सलाद में खाई जाने वाली मेयोनी से भी हेयर स्पा कर सकते हैं। इस स्पा का रिजल्ट भी किसी महंगे स्पा जैसा ही होता है और आपके बाल बहुत सुंदर, सिल्की और साफ दिखाई देने लगते हैं। बालों की शाइन बढ़ जाती है। आपको अपने बाल बहुत अच्छे फील होते हैं। खुद से स्पा करते समय इस बात का ध्यान रखें कि मेयोनी को सिर्फ बालों की लंबाई में लगाना है, बालों की जड़ों में नहीं।
घर पर मेयोनी से स्पा करने के आसान स्टेप्स भी जावेद हबीब ने बताए हैं। इन स्टेप्स के बारे में आप यहां जान सकती हैं। बेहद आसान और असरदार तरीके, इन्हें करने के लिए अगर आपको किसी की हेल्प मिल जाए तो ठीक और अगर नहीं मिल पाए तो आप खुद ही आराम से इन्हें अप्लाई कर सकती हैं।
घर में हेयर स्पा करने के लिए जरूरी चीजें
साफ पानी
स्प्रे बॉटल
क्लचर
कंघी
मेयोनी
ब्रश (हयेर कलर करने वाला)
बड़ा टॉवल
गर्म पानी (हेयर स्टीम के लिए)
मेयोनी से स्पा करने के स्टेप्स
हेयर स्पा करने के लिए आप सबसे पहले अपने बालों की लंबाई के हिसाब से एक कटोरी में मेयोनी निकाल लें।
अब अपने बालों को कंघी करें और अच्छी तरह सुलझा लें। ताकि मेयोनी अप्लाई करने के दौरान आपको दिक्कत ना हो।
अब बालों को छोटे-छोटे सेक्शन (हिस्सों) में बांटकर ब्रश की मदद से मेयोनी लगाना शुरू करें।