Phillips लांच करने जा रहा है फोन , जानिए फीचर्स और प्राइस

पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड फिलिप्स ने अपने नए स्मार्टफोन Philips PH1 को लॉन्च कर दिया है। इस Budget Smartphone को कंपनी ने बड़े डिस्प्ले और क्वाड-कोर प्रोसेसर से पैक्ड किया है जिसमें बड़ी बैटरी मिलती है। इस अर्फोडेबल या फिर कह लीजिए एंट्री लेवल स्मार्टफोन की कीमत कितनी है और इसमें क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं आइए आपको अब इस बात की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Philips PH1 Specifications

इस Philips Mobile में 6.5 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम सपोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 4.2, जीपीएस और वाई-फाई सपोर्ट मिलेगा।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वाड-कोर यूनिसॉक टाइगर टी310 मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है जो 12nm पर बेस्ड है। साथ में ग्राफिक्स के लिए PowerVR GT7200 जीपीयू का इश्तेमाल हुआ है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक स्टोरेज है।

कैमरा की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 3 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।

Philips PH1 में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ 4700 mAh की दमदार बैटरी दी गई है। गौर करने वाली बात यह है कि फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है और साथ ही इस फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह नहीं मिली है।

Philips PH1 Price

इस Philips Smartphone के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं, 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज। बेस वेरिएंट की कीमत RMB 499 (लगभग 5,910 रुपये), 64 जीबी वाले मॉडल की कीमत RMB 569 (लगभग 6,740 रुपये) और टॉप वेरिएंट का दाम RMB 769 (लगभग 9,110 रुपये) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *