ओलंपिक चैंपियन शिम सुक को महंगा पड़ा कोच को संदेश भेजना, दो महीने के लिए निलंबित

सियोल
दो बार की शार्ट ट्रैक ओलंपिक चैंपियन दक्षिण कोरिया की शिम सुक को एक संदेश महंगा पड़ गया। उन्हें दो महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। कोरिया स्केटिंग यूनियन ने कहा कि अनुशासन समिति ने शिम को निलंबित करने का फैसला किया है। वह कोरियाई खेल और ओलंपिक समिति के सामने अपील कर सकती हैं और अदालत का दरवाजा भी खटखटा सकती हैं।

साथी खिलाड़ी को अपमानित और गिराने पर दो महीने के लिए निलंबित
रिपोर्ट के मुताबिक शिम ने अपने कोच को संदेश भेजा था जिससे पता लगा था कि 24 साल की शिम ने 2018 प्योंगचोंग खेलों में दो साथी खिलाड़ियों चोई मिन जियोंग और किम अलांग को अपमानित किया में से एक को जानबूझकर गिराया था। दरअसल यह संदेश वायरल हो गया था।

बीजिंग शीतकालीन खेलों में नहीं ले पाएगी भाग
दो महीने के निलंबन के कारण वह बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक में भी भाग नहीं ले पाएंगी। शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन 4 फरवरी से होना हैजिसके लिए शॉर्ट ट्रैक टीम के नाम 24 जनवरी तक भेजे जाने हैं।  कोरियाई मीडिया के मुताबिक शिम पर रेस फिक्स करने के भी आरोप लगे थे लेकिन पर्याप्त साक्ष्य न होने के कारण उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी। पिछले दो ओलंपिक में 3000 मीटर रिले में वह स्वर्ण पदक जीत चुकी है। इसके अलावा 2014 में एक रजत और एक कांस्य पदक भी उनके नाम है। वह 2013, 2014 और 2015 में विश्व कप ओवरऑल चैंपियन भी रहीं हैं। यह खिलाड़ी पहले भी विवादों में रही है। शिम ने मी टू अभियान के तहत अपने 2018 खेलों के बाद अन्य पूर्व कोच पर यौन उत्पीड़न के भी आरोप लगाए थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *