इंडियन इकॉनामिक एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन 25 से 27 दिसंबर तक भोपाल में

भोपाल

इंडियन इकॉनामिक एसोसिएशन का 104वां वार्षिक सम्मेलन स्वर्ण जयंती ऑडिटोरियम आरसीव्हीपी नरोन्हा एकेडमी ऑफ एड्मिनिस्ट्रेशन एवं मैनेजमेंट भोपाल में 25 से 27 दिसम्बर तक होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सम्मेलन का सुबह 10:30 बजे शुभारंभ करेंगे। सम्मेलन अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान द्वारा किया जा रहा है।

सम्मेलन में 25 दिसम्बर को दोपहर 2 से 3:45 बजे तक पहले सत्र में "इकॉनामिक रिवाइटलाइजेशन: चैलेंजेस एण्ड पॉलिसी च्वाइसेज" पर होने वाले व्याख्यान की अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चाँद करेंगे। "एग्रीकल्चर फॉर ग्रोथ एंड सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट" पर पूर्व संचालक साउथ एशिया इन्टरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च प्रो. पी.के. जोशी, यूएनईएससीएपी की डॉ. श्वेता सक्सेना, सीआरआरआईडी चंडीगढ़ के आरबीआई चेयर प्रोफेसर सतीश वर्मा, डायरेक्टर गिरि इंस्टीट्यूट ऑफ डेव्हलपमेंट स्टडीज़ लखनऊ डॉ. प्रमोद कुमार व्याख्यान देंगे।

इसी दिन इसी समय दूसरे सत्र में "मेन्यूफेक्चरिंग: स्टार्ट अप्स एंड एमएसएमई" पर डायरेक्टर आईएसआईडी नई दिल्ली के प्रो. नागेश कुमार, एसबीआई के ग्रुप चीफ इकॉनामिक एडवाइजर डॉ. सौम्य कान्ति घोष, आईएसआईडी नई दिल्ली के पूर्व संचालक प्रो. एम.आर. मूर्ति व्याख्यान देंगे।

इसी दिन अपरान्ह 4:15 बजे से 5:45 बजे तक "पेन्डेमिक, पब्लिक हेल्थ एंड गुड गवर्नेंस इन इंडिया" सत्र की अध्यक्षता वाइस चांसलर कुमायूँ विश्वविद्यालय नैनीताल के पूर्व वाइस चांसलर प्रो. डी.के. नौरियाल करेंगे। सह अध्यक्ष सरगुजा यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर प्रो. रोहिनी प्रसाद होंगे। सत्र में प्रधानमंत्री की इकॉनामिक एडवाइजरी काउंसिल की पूर्व सदस्य और द ब्रूकिंग्स इन्स्टीट्यूट दिल्ली की रिसर्च डायरेक्टर प्रो. शमिका रवी, यूजीसी के पूर्व वाइस चेयरमेन प्रो. भूषण पटवर्धन और आईजीआईडीआर मुम्बई के प्रो. एम.एच. सूर्यनारायणन व्याख्यान देंगे।

शाम 6:15 से 7:15 बजे तक पी.आर. ब्रम्हनंदा मेमोरियल व्याख्यान होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्य प्रो. रमेश चाँद करेंगे। सह-अध्यक्ष जी.एच. रायसोनी यूनिवर्सिटी अमरावती के वाइस चांसलर प्रो. विनायक देशपांडे होंगे। पन्द्रहवें वित्त आयोग के चेयरमेन एन.के. सिंह व्याख्यान देंगे। रात 7:15 से 8:45 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

रविवार 26 दिसम्बर को सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक विशेष व्याख्यान होगा। इस सत्र की अध्यक्षता सीसीएस यूनिवर्सिटी मेरठ के वाइस चांसलर प्रो. एन.के. तनेजा करेंगे। सत्र में यूसीएलए एन्डरसन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट लॉस एन्जलेस (अमेरिका) के डॉ. अवनिधर सुब्रमण्यम और भारत सरकार के पूर्व चीफ इकॉनामिक एडवाइजर प्रो. अरविन्द बिरमानी "इकॉनामिक रिफॉर्म्स एंड इन्क्लूजिव ग्रोथ इन इंडियन कॉन्टेक्सट: पास्ट, प्रेजेन्ट एंड फ्यूचर" पर व्याख्यान देंगे।

इसी दिन सुबह 10:30 बजे 11:45 बजे तक "इंटरनेशनल ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट: इमर्जिंग डायनामिक्स" सत्र की अध्यक्षता अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के वाइस चेयरमेन प्रो. सचिन चतुर्वेदी करेंगे। सत्र में आरआइएस नई दिल्ली के प्रो. एस.के. मोहन्ती और डॉ. प्रियदर्शी दास, आईआईएफएल फाइनेंस लिमिटेड गुरूग्राम के संचालक संजीव भसीन, क्राइसिल लिमिटेड मुम्बई के चीफ इकॉनामिस्ट धरम कीर्ति जोशी और एक्सिस केपिटल मुम्बई के इकॉनामिस्ट पृथ्वीराज श्रीनिवास व्याख्यान देंगे।

दोपहर 12 से 1:30 बजे तक "इंडियन इकॉनामिक थिंकिंग: हिस्ट्री मॉडल्स एवं थॉट लीडर्स" थीम सत्र की अध्यक्षता प्रो. चरण सिंह करेंगे। सत्र में इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद के प्रो. सतीश वाय. देवधर, आईसीएसएसआर नई दिल्ली के चेयरमेन प्रो. पी. कंगासबापथी, आरआईएस के फाउंडर डायरेक्टर जनरल प्रो. व्ही.आर. पंचमुखी और आरआईएस नई दिल्ली के विजिटिंग फेलो प्रो. मिलांदो चक्रवर्ती व्याख्यान देंगे।

दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक "इकॉनामी ऑफ मध्यप्रदेश" सत्र की अध्यक्षता अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के वाइस चेयरमेन प्रो. सचिन चतुर्वेदी करेंगे। सत्र में आरबीएसकेव्हीव्ही यूनिवर्सिटी ग्वालियर के वाइस चांसलर प्रो. एस.के. राव, स्कूल ऑफ इकॉनामिक्स डीएव्हीव्ही इंदौर के से.नि. प्रमुख प्रो. गणेश कावड़िया, आरआईएस नई दिल्ली के फेलो प्रो. अमिताभ कुंडू, जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी भोपाल के वाइस चांसलर प्रो. संदीप शास्त्री, एनआईपीएफपी नई दिल्ली के डायरेक्टर डॉ. पिनाकी चक्रवर्ती, स्कूल ऑफ इकॉनामिक्स डीएव्हीव्ही इंदौर के प्रो. कन्हैया आहूजा एवं प्रो. रेखा आचार्य व्याख्यान देंगे।

इसी दिन शाम 5 से 6:30 बजे विशेष सत्र "इनोवेशन्स एंड डाटा विथ फोकस ऑन सस्टेनेबल इकॉनामी" में प्रो. शमिका रवी, आईआईएम बैंगलुरू के डायरेक्टर प्रो. ऋषिकेश टी. कृष्णन, नीति आयोग के सीनियर एडवाइजर प्रो. अन्ना राय, प्रो. अमिताभ कुंडू, आईआईटी नई दिल्ली के डॉ. अंकुश अग्रवाल और प्रो. डी.के. नौरियाल शामिल होंगे।

सम्मेलन में 27 दिसम्बर को सुबह 9:30 से 10:30 बजे तक इंडियन इकॉनामिक एसोसिएशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी की मीटिंग होगी। दोपहर 12 से 1:15 बजे तक तकनीकी सत्र होंगे। अपरान्ह 2:30 से 4 बजे तक समापन सत्र होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *