चौरई क्षेत्र में बस पलटने से 12 से ज्‍यादा यात्री घायल

जबलपुर
कुंडम के चौरई क्षेत्र में रात  तेज रफ्तार बस के पलट जाने से कई यात्री घायल हो गए। घायल यात्रियों में चार को ज्यादा ज्यादा चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुंडम पुलिस ने बताया कि यात्री बस एमपी 20 पीए 0528 कुंडम से मढ़ईकला जा रही थी। चौरई के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। पलटी बस से किसी तरह बाहर निकले यात्रियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी सूचना मिलते ही डायल-100 और कुंडम पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल यात्रियों को कुंडम के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है। घायलों ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण बस अनियंत्रित हो गई थी उनकी चेतावनी के बावजूद चालक ने बस चलाने में लापरवाही बरती हादसे को अंजाम देकर चालक फरार हो गया।

हाइवा की टक्‍कर से महिला की मौत : इधर, मंगेली तिराहा बरगी में तेज रफ्तार हाइवा ने दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पति गंभीर रूप से घायल हुआ तथा पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद चालक हाइवा लेकर भाग गया। बरगी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि बीजाडांडी मंडला निवासी सत्येंद्र झारिया अपनी पत्नी पार्वती झारिया 29 वर्ष के साथ बरगी मोहास जा रहा था। दोनों मोपेड पर सवार थे। वे बरगी-गौर मार्ग पर मंगेली तिराहा पहुंचे थे तभी पीछे से पहुंची तेज रफ्तार हाइवा ने माेपेड में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे उछलकर सड़क पर जा गिरे। दोनों को गंभीर चोटें आईं। पार्वती की मौके पर मौत हो गई तथा सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हुआ। उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बरगी थाना प्रभारी रीतेश पांडेय ने बताया कि आरोपित हाइवा चालक की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *