एसईसीएल को त्रिपुरा स्टेट रायफल्स की एक और कम्पनी मिली
बिलासपुर
एसईसीएल को त्रिपुरा स्टेट रायफल्स की एक और कम्पनी मिली। कम्पनी में 122 जवान हैं। इनकी पदस्थापना कुसमुंडा क्षेत्र में की जाएगी। अक्तूबर माह में भी एक त्रिपुरा रायफल्स की एक कम्पनी एसईसीएल बिलासपुर आई थी जिसे कुसमुंडा भेजा गया था। एसईसीएल ने त्रिपुरा स्टेट रायफल्स के साथ खानो की सुरक्षा हेतु एमओयू किया है । त्रिपुरा स्टेट रायफल्स की एक बटालियन (1007 जवान ) एसईसीएल को प्राप्त होने हैं । जिसमे समग्र रूप से 1 बटालियन आनी है जिसमें कम्पनी करके टीमें आ रहीं हैं । भविष्य में इनकी तैनाती रायगढ़ क्षेत्र में भी की जाएगी।