छात्राओं से अश्श्लील हरकत करने के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
गुना
मध्य प्रदेश के गुना जिले में शासकीय शिक्षक केशव दुबे गिरफ्तार कर लिया गया है। वह स्पोर्ट्स टीचर के पद पर पदस्थ हैं। कक्षा 12 की कुछ छात्राओं ने आरोप लगाया है कि चुन्नी ठीक करने के बहाने यहां वहां हाथ लगाने की कोशिश करते थे।
छात्राओं ने स्कूल के प्रिंसिपल को शिकायत की थी। प्रिंसिपल ने 30 नवंबर 2021 को जिला शिक्षा अधिकारी को छात्राओं की शिकायत से अवगत कराया। शिकायत के आधार पर आंतरिक जांच समिति का गठन किया गया। जांच समिति ने जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसोदिया को रिपोर्ट सौंपी। इस रिपोर्ट के आधार पर डीईओ ने लोक शिक्षण संचालनालय को पत्र लिखकर आरोपी शिक्षक को सस्पेंड करने की सिफारिश की।
डीईओ द्वारा बजरंगगढ़ थाना पुलिस को इस मामले में कार्यवाही करने के लिए लिखा गया। महिला सब इंस्पेक्टर रेणुका रावत ने छात्राओं के बयान लिए और उसके बाद आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया।