यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स को 36-35 से हराकर जीत की हासिल
बेंगलुरु
यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मैच में शनिवार को पटना पाइरेट्स को 36-35 से हरा दिया। यूपी ने आखिरी दांव में बाजी मारी जब सुरेंदर गिल ने बोनस अंक हासिल किया। पटना के पूर्व रेडर प्रदीप नरवाल ने यूपी के लिए 12 अंक बनाए। पटना के रेडर मोनू गोयत और प्रशांत कुमार राय फॉर्म में नहीं दिखे।
जूनियर राष्ट्रीय हॉकी के फाइनल में उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 3-1 से हराकर खिताब जीत लिया। शारदानंद तिवारी ने 15वें मिनट में गोल किया। अरुण साहनी ने 16वें और 34वें मिनट में दो गोल किए। चंडीगढ़ के लिए रमन ने गोल 51वें मिनट में किया। ओडिशा ने हरियाणा को 3-2 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।