परियोजना क्षेत्रपाल के भर्ती परीक्षा में 3647 परीक्षार्थी रहे गायब
बिलासपुर
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने रविवार को परियोजना क्षेत्रपाल के लिए परीक्षा ली जिसमें 9028 अभ्यर्थियों ने पंजीयन कराया था जिसमें 5381 ने तो पर्चा हल किया लेकिन 3647 अभ्यर्थी परीक्षा देने क्यों नहीं आए इस बारे में व्यापमं के अधिकारी कुछ भी नहीं बता पाए। इस पर उनका कहना था कि वे इस बारे में मंथन कर रहे है।
सुबह 9.15 बजे परियोजना क्षेत्रपाल के पदों के लिए पहली पाली में परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने से पूर्व कड़ी जांच पड़ताल की गई। परीक्षा हाल में पारदर्शी सिर्फ बोतल में पानी लेकर अंदर प्रवेश किए। परीक्षा में इस बार पहले की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या कम हुई है। इस परीक्षा के लिए 9028 अभ्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था लेकिन सिर्फ 60 फीसदी ही परीक्षा देने आए, यानी 5381 ने ही अपना पर्चा हल किया। 40 फीसदी अभ्यार्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं है, यानी की 3647 परीक्षार्थी। वे क्यों इस परीक्षा में शामिल नहीं हुए इस बारे में व्यापमं के अधिकारी कुछ भी नहीं बता रहे है। क्योंकि इसके पहले व्यापमं के सभी परीक्षाओं में 70 फीसद से अधिक अभ्यर्थी पहुंचे थे। फिलहाल व्यापमं के अधिकारी इस बारे में मंथन कर रहे है कि इस परीक्षा में अभ्यार्थी अपना पेपर हल करने क्यों नहीं आए। बहरहाल पहली पाली की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। इस दौरान नकल का एक भी प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।