मुख्यपीठ जबलपुर के अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्पेंद्र यादव ने दिया इस्तीफा

जबलपुर
 प्रदेश सरकार के अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्पेंद्र यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने महाधिवक्ता प्रशांत सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा।

उनका कहना है कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। महाधिवक्ता ने भी इसकी पुष्टि की है। पिछले साल जून में उनकी नियुक्ति हुई थी। मुख्यपीठ जबलपुर में अतिरिक्त महाधिवक्ता के दो पद हैं। एक पद रिक्त हो गया है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही नई नियुक्ति होगी।

आसिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के मामले में जारी किया अवमानना नोटिस : हाई कोर्ट ने असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के मामले में अवमानना नोटिस जारी किया है। इसके तहत प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, आयुक्त उच्च शिक्षा, सचिव लोक सेवा आयोग से जवाब-तलब किया गया है। न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन व जस्टिस सुनीता यादव की युगलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता सिंगरौली निवासी दिनेश कुमार सिंह बैस, शंभूरतना व मुरैना निवासी वकील सिंह कौशल सहित अन्य की ओर से अधिवक्ता बहमेंद्र पाठक ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि मध्य प्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 2017-18 में विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला था। इसमें दिव्यांग कोटे की सीट कम कर दी गईं थीं। लिहाजा, हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने 29 अप्रैल, 2020 को याचिका पर सुनवाई करते हुए महत्वपूर्ण आदेश पारित किया था। इसमें कहा गया था कि एक माह के भीतर पुनरीिक्षत चयन सूची जारी कर दिव्यांग आवेदकों को विधि अनुरूप आरक्षण का लाभ दिया जाए। चूंकि समय निकलने के बावजूद ऐसा नहीं किया गया, अत: अवमानना याचिका दायर की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *