कार्तिक आर्यन के लिए ‘टर्निंग प्वाइंट’ साबित हो सकता है साल 2022, रिलीज होगीं कई फिल्में
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों वो लगातार बिना ब्रेक के अपनी फिल्म की शूटिंग को खत्म करने की वजह से चचार्ओं में हैं। ये साल कोरोना की दूसरी लहर के चलते कार्तिक की फिल्मों के रिलीज के हिसाब से मायूसी भरा रहा है। लेकिन साल 2022 सिनेमा प्रेमियां और इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए एक नई उम्मीद के साथ आ रहा है। इस साल कार्तिक आर्यन की कई फिल्म रिलीज होने वाली हैं, जो उनके करियर में टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है। जिसमें भूल भुलैया 2, कैप्टन इंडिया, शहजादा, फ्रेडी जैसी फिल्में शामिल हैं। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ एक बड़े बजट की फिल्म है। इस फिल्म का एलान साल 2019 में किया गया था 2020 में शूटिंग को शुरू किया लेकिन कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से फिल्म को रोकना पड़ा। फिल्म की शूटिंग को इस साल की शुरूआत में इस बार फिर से शुरू किया गया था। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 2007 में आई अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैय का सीक्वल है। भूषण कुमार की टी-सीरीज के बैनर तले बनी इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार पोस्टपोन किया जा चुका है। अब ये फिल्म 25 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हंसल मेहता के निर्देशन में बनी फिल्म कैप्टन इंडिया एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन एक पायलट की भूमिका ने नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी एक युद्ध से घिरे देश से अपने लोगों को सुरक्षित और सबसे बड़े बचाव मिशन पर आधारित है। हरमन बावेजा द्वारा लिखित इस कहानी को आरएसवीपी फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म को अगले साल के अंत में रिलीज किया जा सकता है। कार्तिक आर्यन ने हाल ही में शहजादा के दिल्ली शेड्यूल की शूटिंग को खत्म किया है। इस फिल्म में कर्तिक आर्यन लव इंटरेस्ट का किरदार निभाएंगे। फिल्म में उनके एक्ट्रेस कृति सेनन लीड किरदार में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म अला वैकुंठपुरमलो का रीमेक है। रोहित धवन के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 4 नबंवर, 2022 में रिलीज होगी। आॅल्ट बाला जी प्रोडक्शंस हाउस के बैनर तले बनी फिल्म फ्रेडी में कार्तिक आर्यन अभिनेत्री आलिया फर्नीचर वाला के साथ नजर आने वाले हैं। प्यार और जुनून भरी इस फिल्म कई ट्विटस्ट्स देखने को मिलेंगे। शशांक घोष के निर्देशन में बनी इस रोमांस थ्रिलर फिल्म का निर्माण एकता कपूर और जय शवकर्माणि कर रहे हैं। वही कार्तिक आर्यन की इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर फिल्ममेकर्स ने अभी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन फिल्म के साल 2022 में रिलीज होने की उम्मीद है। इन फिल्मों के अलावा अभिनेता की और भी कई फिल्में हैं, जिनको साल 2022 में रिलीज किया जा सकता है। इनमें ‘सत्यनारायण की कथा’, ‘लुका छुपी 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं। बता दें कि फिल्म सत्यानारायण की कथा की घोषणा के बाद कई सामाजिक संगठनों पर फिल्म का टाइटल बदलने की मांग की थी। जिसमें फिल्म निमार्ताओं में सभी को अश्वासन देते हुए जल्द ही टाइटल बदलने को कहा था।