दूसरी बार पिता बने इरफान पठान, बेटे का नाम रखा सुलेमान खान
नई दिल्ली
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान दूसरी बार पिता बने हैं। इरफान ने मंगलवार को अपने दूसरे बेटे के साथ फोटो शेयर की और बताया कि इसका नाम उन्होंने सुलेमान खान रखा है। इरफान ने साथ ही जानकारी दी कि उनका बेटा और पत्नी दोनों ही स्वस्थ हैं।
उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'सफा और मैं हमारे बच्चे सुलेमान खान का स्वागत करते हैं। बच्चा और मां दोनों ठीक और स्वस्थ हैं।' आपको बता दें कि इरफान का बड़ा बेटा इमरान खान पठान पांच साल का है। इरफान 2007 में पहले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने साल 2020 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) से संन्यास ले लिया था।
इरफान पठान ने भारत की ओर से कुल 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इरफान पठान ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच अक्टूबर 2012 में खेला था। इरफान ने तीनों फॉर्मेट में क्रम से 1105, 1544 और 172 रन बनाए हैं इसके अलावा 100, 173 और 28 विकेट लिए हैं।