जीनियस से पूछना चाहती हूं कि ये लाइफ में कितनी बार पिट चुका है: रुबीना दिलाइक

टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक अपने बोल्ड और सीधे व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं। ‘शक्ति: अस्तित्व के एहसास की’ की एक्ट्रेस  कई बार अपने बिंदास स्वभाव के लिए सुर्खियां बटोर चुकी हैं। रुबीना उडश्कऊ-19 से उबरने के बाद से अपने वजन को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं। हालांकि रुबीना ने इन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं अब एक बार फिर रुबीना अपने दमदार अंदाज के चलते चर्चा में आ गईं हैं। दरअसल, हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने जब रुबीना की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की तो वह उनपर भड़क गईं। रुबीना दिलाइक ने एक मैसेज के साथ अपनी इंस्टा स्टोरीज पर तस्वीर पोस्ट की। रुबीना दिलाइक ने लिखा-मैं उस जीनियस से मिलना चाहती हूं जिसने "लेफ्ट" पिक्चर को एडिट किया है और उससे पूछना चाहती हूं कि ये अपनी लाइफ में कितनी बार पिट चुका है। बता दें लेफ्ट तस्वीर रुबीना दिलाइक के डेब्यू के दिनों की है जब उन्हें मिस शिमला बनने के बाद ताज पहनाया गया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो रुबीना ने अपने करियर की शुरूआत शो ‘छोटी बहू’ से की थी। इसके बाद वह  ‘शक्ति’ अस्तित्व के अहसास की में नजर आईं थी। सीरियल में उन्होंने ‘किन्रर बहू’ का किरदार निभाया था। रुबीना ‘बिग बॉस 14’ की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *