बीबीए-बीसीए की सेमेस्टर परीक्षा 18 जनवरी से
इंदौर
छात्र संगठनों के भारी विरोध के बावजूद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने यूजी-पीजी कोर्स की परीक्षाएं आफलाइन करवाने का फैसला लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीबीए-बीसीए की सेमेस्टर परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 18 जनवरी से करवाई जा रही है, लेकिन अभी विश्वविद्यालय ने पीजी कोर्स का टाइम टेबल घोषित नहीं किया है। अधिकारियों के मुताबिक दो से तीन दिन में परीक्षा का शेड्यूल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
ओमिक्रोन को लेकर आफलाइन परीक्षा को लेकर दिसंबर में विभिन्न संगठनों ने विरोध किया। सप्ताहभर में छह बार प्रदर्शन हुए। बढ़ते विरोध को देखते हुए विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा विभाग से राय मांगी थी। आफलाइन और ओपन बुक परीक्षा के संबंध में विभाग ने प्रदेशभर के कुलपतियों की बैठक बुलाई, जिसमें ज्यादातर ने आफलाइन परीक्षा पर राजी हुए। पंद्रह दिन बीते बावजूद विभाग ने कोई पत्र विश्वविद्यालय को नहीं भेजा। इसके चलते डीएवीवी ने परीक्षा को लेकर एक पुराने आदेश का हवाला दिया और 18 जनवरी से परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। बीबीए (फारेन ट्रेड) तीसरे-पांचवे सेमेस्टर की परीक्षा 18 जनवरी से 8 फरवरी तक चलेगी।