ग्रीम स्मिथ, रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ के खास क्लब में शामिल हुए विराट कोहली

नई दिल्ली

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। टेस्ट क्रिकेट में अपनी अगुवाई में 40 या इससे ज्यादा टेस्ट मैच जिताने वाले कप्तानों की खास लिस्ट में विराट कोहली ने एंट्री मारी है। इस लिस्ट में इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ ही जगह बना पाए हैं। सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराया। यह टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली की 40वीं जीत थी। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं।

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका को 53 मैचों में जीत दिलाई है। वहीं रिकी पोंटिंग उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 77 में से 48 मैचों में जीत दिलाई है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व कप्तान स्टीव वॉ हैं। जिन्होंने 57 मैचों में टीम की कमान संभाली और इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 41 मैच अपने नाम किए। विराट कोहली अब बस टेस्ट टीम के कप्तान रह गए हैं। 2021 टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही उन्होंने घोषणा कर दी थी कि वह टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।

दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया। टी20 और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में जाकर टेस्ट सीरीज में दबदबा बना चुकी है। यह पहला मौका था जब टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सेंचुरियन में हराया है। सेंचुरियन दक्षिण अफ्रीकी टीम का गढ़ माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *