स्वच्छता को जन आंदोलन बनाएँ – ऊर्जा मंत्री तोमर

भोपाल

स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाना होगा। अभियान से समाज के सभी वर्ग जुड़ें। इसके लिए हम सबको विशेष प्रयास करने की जरूरत है। स्वच्छता अभियान केवल नगर निगम का नहीं बल्कि जन-जन का बने तभी सार्थक परिणाम सामने आयेंगे। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह बात शुक्रवार को ग्वालियर में शहर के विकास के मुद्दों पर आयोजित समीक्षा बैठक में कही।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जोड़ने का कार्य हर स्तर पर किया जाना चाहिए। केवल नगर निगम ही नहीं बल्कि सभी विभाग स्वच्छता अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वहन करें। समाज के सभी वर्गों को स्वच्छता में भागीदार बनाने के प्रयास किए जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निगम अपने संसाधनों का भरपूर उपयोग कर शहर को स्वच्छ करने के कार्य को गंभीरता से करें। स्वच्छता के कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाए।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने सड़कों के निर्माण की समीक्षा के दौरान कहा कि हजीरे से किलागेट और फूलबाग से किलागेट तक की सड़क का निर्माण जल्द प्रारंभ किया जाए। सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि पानी एवं सीवर की लाईन बिछाने के कारण जो सड़कें खराब हुई हैं, उनके संधारण का कार्य भी सर्वोच्च प्राथमिकता पर करें। प्रमुख सड़कों को प्राथमिकता देते हुए संधारण का कार्य किया जाए।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने यह कहा है कि जो पार्क निर्मित किए गए हैं उनकी देखरेख की व्यवस्था भी निगम प्राथमिकता से करें। बैठक में यातायात प्रबंधन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। हॉकर्स जोन में ठेलों को शिफ्ट करने के संबंध में भी प्रशासन पुख्ता रणनीति तैयार करे ताकि व्यवसाईयों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि जिन बस्तियों में संजीवनी क्लीनिक प्रारंभ किए जाना हैं, उनमें सामुदायिक भवनों की स्वीकृति दें ताकि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संजीवनी क्लीनिक प्रारंभ की जा सकें।

संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना ने ऊर्जा मंत्री तोमर को आश्वस्त किया कि विकास के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान भी जन आंदोलन बने, इसके लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बैठक में कहा कि शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिये चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में नगर निगम के साथ-साथ जिले के सभी विभागीय अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल, अपर आयुक्त नगर निगम अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *