OBC के प्रदर्शन पर तन्खा का ट्वीट, लिखा मूवमेंट को दबाने की कोशिश न करें
भोपाल
भोपाल में कल होने वाले ओबीसी के प्रदर्शन को लेकर राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने सरकार पर प्रदर्शन को दबाने का आरोप लगाया है। ओबीसी सहित भीम आर्मी, जयस आदि कल भोपाल में प्रदर्शन करने वाले हैं। इस प्रदर्शन को लेकर भोपाल पुलिस ने आयोजकों को नोटिस जारी किए है। गौरतलब है कि ओबीसी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कल मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे हैं।
नोटिस जारी होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने सरकार पर इस मूवमेंट का दबाने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि भाजपा की सरकार ओबीसी लीडर्स से डर क्यों रही है। यह इस देश के नागरिक है। शांति पूर्ण तरीक से अपनी बात रखना सबका हक है। यह सरकार अपने आप को ओबीसी हितैषी मानती है तो सीआरपीसी की धारा 107 के नोटिस देकर इसे रोकने का प्रयास क्यों किया जा रहा है। विधिवत उन्हें शांति पूर्ण प्रदर्शन की अनुमति दीजिए।
नहीं तो भाजपा तो भाजपा के भी कार्यक्रम को पूरे देश में अनुमति देना बंद कीजिए। ओबीसी महापंचायत के नेताओं ने बताया कि उनकी मांग है कि पंचायत चुनाव में 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करे। वहीं नौकरियों में भी 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की ऐसी व्यवस्था करे ताकि कोर्ट में यह मामला उलझे नहीं। संगठनों से जुड़े नेताओं को आरोप है कि सरकार ऐलान तो कर देती है, लेकिन उस पर अमल नहीं होता है। इसलिए ओबीसी के हितों में सिर्फ ऐलान करने से काम नहीं चलेगा।