सर्दियों में पैरों को गर्म रखेंगे ट्रैंडी बूट्स…
सर्दियों के मौसम में फैशनेबल और स्टाइलिश दिखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ठंड से बचने के लिए शरीर पर ऊनी और मोटे कपड़े पहनने पड़ते हैं, तो वहीं पैरों को ठंड से बचाने के लिए जुराबें और जूते ताकि हमारा शरीर गर्म रहे और हमे ठंड न लगे। सबसे ज्यादा सर्दी पैरों को लगती है। सर्दी से बचने के लिए पैरों को गर्म रखना जरूरी है। इसलिए जुराबों के साथ जूते भी ऐसे होने चाहिएं जो पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढककर रखें और हवा पास न होने दें। इतनी सारी एहतियात से हम ठंड से तो बच जाते हैं लेकिन हमारा स्टाइल थोड़ा खराब हो जाता है। फ्रिंज बूट्स लड़िकयों में काफी पॉपुलर हैं। फ्रिंज बूट्स नी और एंकल दोनों पैटर्न में होते हैं। पूरे बूट्स पर फ्रिंज ( एक किस्म की झालरें) होती हैं, जो देखने में स्टाइलिश लगती हैं। फ्रिंज बूट्स भी पैरों के पंजे को पूरा कवर करते हैं। सर्दियों के सीजन में हील्स और फ्लैट दोनों वैराइटी के रंग-बिरेंगे फ्रिंज बूट्स आपको आसानी से मिल जाएंगे। फ्रिंज पैटर्न के शोल्डर बैग भी ट्रैंड में हैं।