वैष्णो देवी मंदिर: भगदड़ में गई 12 श्रद्धालुओं की जान, सीएम योगी-प्रियंका ने जताया गहरा शोक

लखनऊ
माता वैष्णो देवी मंदिर में नए साल की सबुह दर्शन के दौरान भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। वैष्णो देवी मंदिर में हुए हादसे और श्रद्धालुओं की मौत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गहर शोक जताया है। साथ ही, इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ करने की कामना की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'माता वैष्णो देवी धाम में हुए दुर्भाग्यपूर्ण हादसे से मन अत्यंत व्यथित है। मां आदिशक्ति हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्माओं को शांति व दुर्घटना में घायल हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कृपा करें। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। ॐ शांति!' वहीं, कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ की दुर्घटना का दुखद समाचार मिला। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं। घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ के लिए माता से प्रार्थना करती हूं।'

सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव माता वैष्णो देवी मंदिर में हुए हादसे पर दुख जताते हुए लिखा, 'माता वैष्णो देवी के परिसर में भगदड़ के कारण 12 श्रद्धालुओं की मृत्यु व अनेक के घायल होने का समाचार बेहद दुखद है। श्रद्धांजलि! घायलों के जीवन और शीघ्रातिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना! हताहतों के बारे में सुनिश्चित सूचना देने के लिए सरकार शीघ्रातिशीघ्र क़दम उठाए।'

माता वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में अभी तक 12 लोगों की मौत हो गई है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ये संख्या अभी ओर बढ सकती है। तो वहीं, इस घटना में 13 लोग घायल हुए हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक, ये हादसा 01 जनवरी की सुबह 2 बजकर 45 मिनट पर हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *