भगदड़ की घटना के बाद फिर शुरू हुई वैष्णो देवी यात्रा
जम्मू
जम्मू के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी भवन में शुक्रवार देर रात भगदड़ मचने से 12 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब नए साल के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए गए हुए थे। भगदड़ में करीब 13 लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जम्मू कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने 12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। पढ़िए, इसे हादसे से जुड़े लाइव अपडेट। भगदड़ की घटना में 12 लोगों की जान जाने के बाद कुछ समय के लिए रुकी वैष्णो देवी यात्रा फिर से शुरू की गई, बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु