18 व्यापारियों के 70 करोड़ रुपए लेकर फरार दलाल, आरोपी की तलाश जारी

ग्वालियर
शहर के दाल बाजार का एक हुंडी दलाल थोक कारोबारियों को चूना लगाकर फरार हो गया. आरोपी फर्जी दस्तावेज तैयार कर थोक कारोबारियों को करीब 70 करोड़ का चूना लगाया है. घटना 29 दिसंबर की है. माधव नगर में रहने वाले दिलीप पुत्र हासामल की शिकायत पर आशीष गुप्ता, उसके पिता नाथू लाल गुप्ता, उसकी पत्नी अंकिता और मुनीम गणेश कुशवाहा के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी और कूट रचना की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

व्यापारियों को लगाया 70 करोड़ का चूना
आरोपी हुंडी दलाल की लोकेशन महाराष्ट्र, पंजाब और गुजरात में मिल रही है. आशीष गुप्ता से प्रताड़ित लोगों के पुलिस के पास पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. करीब 18 से ज्यादा लोग अब तक सामने आ चुके हैं, जिन्हें दलाल फर्जी हुंडी और हस्ताक्षर से चूना लगाया है. फिलहाल पुलिस ने दिलीप पंजवानी की शिकायत पर गुप्ता परिवार और उसके मुनीम पर मामला दर्ज कर लिया है. दाल बाजार का रहने वाला आशीष गुप्ता हुंडी पर एक कारोबारी से दूसरे कारोबारी को पैसे उपलब्ध कराता था, उसके कई कारोबारियों से संबंध थे. आशीष गुप्ता ने फर्जी हुंडी, फर्जी सील और हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर कई व्यापारियों से पैसा ले लिया और फरार हो गया.

महाराष्ट्र-पंजाब, गुजरात में आरोपी की तलाश
आरोपी ने फर्जी तरीके से करीब 70 करोड़ रुपए जुटा लिए, जब तक लोगों को उसके बारे में पता चला. तब तक वह फरार हो चुका था. पहले उसने पत्नी और बच्चों को बाहर भेजा. बाद में खुद भी गायब हो गया. परेशान व्यापारी पुलिस अधीक्षक से मिले, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आशीष गुप्ता और उसके परिवार के सदस्यों और मुनीम गणेश कुशवाहा पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. महाराष्ट्र-पंजाब और गुजरात में आरोपी की तलाश की जाएगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *