टमाटर से करे घर पर ही करे ब्लीच
ब्लीचिंग के जरिए त्वचा पर तुरंत निखार लाना गर्ल्स का पसंदीदा तरीका है। क्योंकि व्यस्त लाइफ के बीच ब्लीचिंग तुरंत निखरी और चमकदार त्वचा दे देती है। हालांकि इस बात से आप बिल्कुल सहमत होंगी कि बाजार में मिलने वाली ब्लीच आपकी त्वचा को जो निखार देती है, वो बहुत आर्टिफिशियल लगता है! इसलिए हम आपके लिए नैचरल ब्लीच घर में बनाने की विधि लेकर आए हैं।
यह ब्लीच आपको टमाटर से तैयार करनी है, जो कि घर में हमेशा ही होता है। क्योंकि टमाटर के बिना तो हमारे घरों में सब्जियां बन ही नहीं पाती हैं ना! तो टमाटर आपकी रसोई में जरूर रखा होगा। अब इससे ब्लीच तैयार करने का एक फायदा और जान लें। वो ये कि टमाटर से ब्लीच बनाने के लिए आपको एक बार में सिर्फ आधे टमाटर की ही जरूरत होगी। जिसकी कीमत किसी भी मार्केट ब्लीच के सामने ना के बराबर है।
बाकी और जो चीजें आपको इस ब्लीच में मिलाने के लिए चाहिए, उनमें दूसरा नाम है हल्दी का। हर घर में हल्दी पाउडर भी रखा हुआ होता है। इसलिए इस पर भी आपको अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। हल्दी स्किन के लिए कितनी फायदेमंद होती है, इस बारे में आप जरूर जानती होंगी। क्योंकि हम अक्सर हल्दी के ऐंटी-बैक्टीरियल गुण, ऐंटी-इंफ्लामेट्री गुण और स्किन फ्रेंडली गुणों के बारे में बताते रहते हैं।
निकाल लें ये तीन चीजें
घर में टमाटर से ब्लीच बनाने के लिए आप इन तीन चीजों को निकालकर रख लें
टमाटर: इसे धोकर आधा काट लें और इसका गूदा (पल्प) निकाल लें। चम्मच से मैश करने में दिक्कत आए तो मिक्सी में पीस लें। हालांकि बेहतर रहेगा कि आप देसी टमाटर का उपयोग करें। यह रस से भरा हुआ होता है और बहुत सॉफ्ट होता है। इसलिए मिक्सी में पीसने का काम नहीं बढ़ेगा।
हल्दी: जिस कटोरी में टमाटर का गूदा निकाला है, उसमें एक चौथाई चम्मच हल्दी निकाल लें।
ग्लिसरीन: सर्दी में ज्यादातर घरों में ग्लिसरीन का उपयोग होता है। अगर आप यूज नहीं करती हैं तो ले आएं, सिर्फ 15 से 20 रुपए में आपको इसकी शीशी मिल जाएगी।
ब्लीच बनाने का अगला स्टेप
इन तीनों चीजों को अच्छी तरह मिलाएं और एक महीन वॉटरी ब्लीच बनकर तैयार हो जाएगी।
इस ब्लीच को लगाने से पहले आप अपना चेहरा गुनगुने पानी से धो लें। ताकि चेहरे पर जमा डस्ट और अतिरिक्त तेल निकल जाए। स्किन पोर्स क्लीन हो जाएं और ब्लीच अपना असर अच्छी तरह दिखा सके।
सिर्फ 20 मिनट में असर देखें
घर में बनाई गई यह नैचरल ब्लीच सिर्फ 20 मिनट के अंदर आपकी स्किन का ग्लो कहीं बेहतर कर देगी। आपकी स्किन पर अब जो ताजगी दिखेगी, वह पूरी तरह नैचरल होगी और इसमें आपका चेहरा किसी परत से लपेटा हुआ नहीं लगेगा।
त्वचा को जल्दी निखरा हुआ और क्लीन बनाने के लिए आप सप्ताह में तीन बार इस ब्लीच का उपयोग कर सकती हैं। यानी एक दिन छोड़कर आप इस ब्लीच को त्वचा पर लगाएं।
जब आप सप्ताह में तीन बार इस ब्लीच को लगाएंगी तो आपको किसी और फेस पैक को लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि आप चाहें तो लगा सकती हैं। सिर्फ 1 महीने के अंदर आपकी त्वचा का निखार देखकर लोग आपसे आपका सीक्रेट पूछने लगेंगे