लोक निर्माण मंत्री ने जबलपुर जिला चिकित्सालय का लिया जायजा
जबलपुर
लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जबलपुर के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने जिला चिकित्सालय (विक्टोरिया) पहुँचकर ऑक्सीजन सेप्रेशन यूनिट और आईसीयू वार्ड का जायजा लिया।
लोक निर्माण मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि कोविड के संकटकाल में ऑक्सीजन बहुत आवश्यक है, जबलपुर जिला चिकित्सालय में अब 570 ली. और 500 ली. प्रति मिनिट के हिसाब से ऑक्सीजन तैयार हो रही है। कोविड मरीज और अन्य मरीजों के लिए यह वरदान साबित होगी। जिला चिकित्सालय में कोविड के दृष्टिगत सभी आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएँ सुनिश्चित की गई हैं। कोविड की दूसरी लहर को देखकर भविष्य के लिए अब सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर ली गई हैं और अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ आसानी से मिलेंगी। उन्होंने अस्पताल के भ्रमण के दौरान आईसीयू वार्ड को भी देखा और व्यवस्थाओं पर संतोष जाहिर किया।