कोविड उपचार के लिये प्रायवेट अस्पतालों का पंजीयन करें
मुरैना
चंबल-ग्वालियर संभाग के कमिश्नर आशीष सक्सेना ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिये कि वे अभी से कोविड उपचार के लिये प्रायवेट अस्पतालों का पंजीयन कर लें। आयुष्मान योजना में इन प्रायवेट अस्पतालों में कोविड व्यक्तियों का उपचार किया जा सके। इस पर कई कलेक्टरों का यह कहना रहा कि जिलों में इतने बड़े और सुविधायुक्त अस्पताल नहीं है। इस पर कमिश्नर ने कहा कि जब नर्सिंगहोमों में भर्ती करके उपचार किया जा रहा है तो कोविड मरीजों को भर्ती करके उपचार क्यों नहीं किया जा सकता है। इन सभी प्रायवेट अस्पतालों के मानक देंखे, ऑक्सीजन, कंसलेट्रेटर, आईसोलेशन वार्ड, सिलेण्डर की स्थिति देख लें।