सुनील गावस्कर की आलोचनाओं का चेतेश्वर पुजारा ने दिया जवाब, कहा- क्लास पर्मानेंट

जोहानिसबर्ग

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग में खेला जा रहा है। खराब फॉर्म के लिए आलोचनाएं झेल रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने मैच के तीसरे दिन हाफसेंचुरी जड़ी और टीम इंडिया को संकट से निकाला। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पुजारा ने अपनी और रहाणे की फॉर्म को लेकर खुलकर बात की।

पुजारा और रहाणे के अर्धशतकों और दोनों के बीच 111 रन की साझेदारी से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिये 240 रन का लक्ष्य दिया। यह पूछने पर कि क्या उन्हें और रहाणे को दबाव महसूस हो रहा था क्योंकि महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा था कि दूसरी पारी उनके लिए आखिरी मौका हो सकती है, पुजारा ने इस पर दिन का खेल समाप्त होने पर जवाब दिया, 'हमें खुद पर पूरा भरोसा है और टीम मैनेजमेंट का भी हमें पूरा सपोर्ट है। हम हमेशा सनी भाई से सीखते रहते हैं और जब भी मैंने उनसे बात की है, वह हमेशा सपोर्ट करते रहे हैं।'

उन्होंने कहा, 'हां, ऐसा भी समय होता है जब आप खराब फॉर्म से गुजर रहे होते हो, इसमें सवाल उठेंगे लेकिन हम आत्मविश्वास से भरे खिलाड़ी हैं। मैं और अजिंक्य, हम जानते हैं कि हम अपने खेल के प्रति कड़ी मेहनत कर रहे हैं और एक कहावत है 'फॉर्म अस्थायी है लेकिन 'क्लास' स्थायी है' और यह यहां सटीक बैठती है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *