टाइगर श्राफ ने की ‘हीरोपंती 2’ की रिलीज की घोषणा
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ की आने वाली वाली फिल्म ‘हीरोपंती 2’ ईद के मौके पर रिलीज होगी। टाइगर श्रॉफ फिल्म ‘हीरोपंती 2’ के साथ तहलका करने को तैयार है। फिल्म की रिलीज की घोषणा कर दी गई है। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। रिलीज की घोषणा करते हुए टाइगर ने एक फोटो भी शेयर की है। फोटो के साथ कैप्शन में टाइगर ने लिखा कि वह इस बार डबल धमाके के साथ आ रहे है। उन्होंने बताया कि वह सबसे मुश्किल सीक्वेंस के लिए शूट कर रहे है। इस फिल्म को अहमद खान निर्देशित और नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे है। गौरतलब है कि टाइगर श्राफ ने फिल्म हीरोपंती से ही बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म ‘हीरोपंती 2’ टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म हीरोपंती का सीक्वल है। ‘हीरोपंती 2’ में टाइगर के साथ तारा सुतारिया नजर आने वाली है।