PNB, SBI और HDFC ने बदले नियम, आप पर पड़ेगा सीधा असर

नई दिल्ली .

नए साल में पीएनबी, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक ने उपभोक्ताओं से जुड़े लेन-देन के नियमों में कई बदलाव किए हैं। इसमें पीएनबी ने न्यूनतम जमा सीमा दोगुना बढ़ाकर ग्राहको को बड़ा झटका दिया है। वहीं एसबीआई ने एटीएम से 10 हजार रुपये से अधिक की नकद निकासी पर ओटीपी अनिवार्य कर दिया है। जबकि एचडीएफसी बैंक ने एसएमएस शुल्क में भारी कटौती कर बड़ी राहत दी है। एसबीआई ने बयान में कहा है कि अब एटीएम से 10 हजार रुपये से ज्यादा की निकासी के लिए एक ओटीपी की मदद लेनी होगी। यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा। इसके पहले रात आठ बजे के बाद एसबीआई के एटीएम से राशि निकालने पर ओटीपी जरूरी था।

बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस के अलावा पीएनबी ने लॉकर शुल्क में भी बदलाव किए हैं। इसके तहत एक्स्ट्रा लार्ज साइज के लॉकरों को छोड़कर सभी टाइप के लॉकर पर ज्यादा शुल्क देना होगा। अर्बन और महानगरों में लॉकर के चार्ज को 500 रुपये तक बढ़ाया गया है। छोटे साइज के लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाके में पहले एक हजार रुपये था जो बढ़कर 1,250 रुपये कर दिया गया। जबकि शहरी इलाके में यह 1,500 से बढ़कर 2 हजार रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही मध्यम साइज के लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाके में 2 हजार से बढ़कर 2,500, जबकि शहरी इलाके में 3 हजार से बढ़कर 3,500 रुपये हो गया है। वहीं बड़े लॉकर की बात करें तो ग्रामीण इलाके में 2,500 से 3,000 हजार और शहरी इलाके में 5,000 से 5,500 रुपये हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *