मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ TRAD ग्रुप पर रची थी साजिश, Sulli Deals क्रिएटर ओंकारेश्वर ठाकुर ने खोले राज

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने कथित तौर पर'सुल्ली डील्स' (Sulli Deals) ऐप क्रिएटर युवक को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ओंकारेश्वर ठाकुर (Aumkareshwar Thakur) (26) ने इंदौर स्थित आईपीएस अकादमी से बीसीए किया है और वह न्यूयॉर्क सिटी टाउनशिप का रहने वाला है। यह 'सुल्ली डील्स' ऐप मामले में पहली गिरफ्तारी है। सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों को बिना उनकी मंजूरी के सुल्ली डील्स ऐप पर 'नीलामी' के लिए डाला गया था। आईएफएसओ के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि शुरुआती पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया है कि वह ट्विटर पर एक ट्रैड ग्रुप (Trad Group) का सदस्य था जिसमें मुस्लिम महिलाओं को बदनाम करने और ट्रोल करने के लिए विचार साझा किए जाते हैं। अधिकारी ने बताया कि उसने गिटहब (GitHub) पर एक कोड विकसित किया था। ग्रुप के सभी सदस्यों की गिटहब तक पहुंच थी। उसने अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐप को शेयर किया था, जहां ग्रुप के सदस्यों ने मुस्लिम महिलाओं के फोटो अपलोड किए थे। पुलिस के अनुसार, 'बुल्ली बाई' ऐप के क्रिएटर और कथित मास्टरमाइंड नीरज बिश्नोई ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि वह 'सुल्ली डील्स' ऐप के कथित क्रिएटर, ट्विटर हैंडल @sullideals के पीछे के व्यक्ति के संपर्क में था। पिछले साल जुलाई में GitHub पर होस्ट किया गया था। 

क्या है ट्रैड ग्रुप?
ट्रैडनलिस्ट लोगों के लिए ट्विटर पर ट्रैड शब्द का इस्तेमाल किया जाता है, जो किसी निश्चित विचारधारा को शुद्ध रूप से दिखाते हैं। हाल ही में बुल्ली बाई और सुल्ली डील के संदर्भ में ये शब्द लोकप्रिय हुआ है। सुल्ली डील मामले में हंगामे के बाद आरोपी ओंकारेश्वर ने अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए थे। डीसीपी आईएफएसओ यूनिट केपीएस मल्होत्रा ​​के नेतृत्व में दोनों मामलों में दिल्ली पुलिस की जांच अभी भी जारी है।

इंदौर पुलिस को नहीं दी गई जानकारी
इस बीच, इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि सुल्ली डील्स मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा इंदौर से ओंकारेश्वर ठाकुर नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी के बारे में हमें मीडिया से ही पता चला है। इस बारे में दिल्ली पुलिस ने अब तक हमसे कोई आधिकारिक सूचना साझा नहीं की है। उन्होंने कहा कि 'सुल्ली डील्स' मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा आधिकारिक सूचना साझा किए जाने के बाद इंदौर पुलिस अपने स्तर पर भी इस प्रकरण की पड़ताल पर विचार करेगी।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *