700 करोड़ रु. से ज्यादा की संपत्ति की मालकिन हैं प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस इन दिनों कमाई के मामले में इंडस्ट्री के कई ए लिस्टर्स एक्टर्स को भी टक्कर देने लगी हैं। पहले एक्र और एक्ट्रेस की फीस में बड़ा गैप होता था, हालांकि अब ये गैप भी कम होने लगा है। कई एक्ट्रेस फिल्मों के लिए 12 से 13 करोड़ फीस चार्ज करने लगी हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं। प्रियंका फिल्मों के अलावा फैशन ब्रांड, हेयर प्रोडक्ट ब्रांड और रेस्टोरेंट बिजनेस से मोटी कमाई करती हैं। प्रियंका बॉलीवुड फिल्मों के लिए 6 से 10 करोड़ रुपए फीस लेती हैं। जल्द ही लाल सिंह चड्ढा में नजर आने वालीं करीना कपूर खान 412 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं। एक्ट्रेस हर फिल्म के लिए 8-12 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। सीता फिल्म के लिए करीना ने 12 करोड़ की डिमांड की थी, जिससे फिल्म उनके हाथ से निकल गई। फिल्मों के अलावा करीना के पास पूमा, नेटमेड्स, फूड आॅयल, ब्यूटी प्रोडक्ट के कई एंडोर्समेंट हैं। बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ 225 करोड़ रुपए है। एक्ट्रेस फिल्मों के लिए 12-14 करोड़ रुपए लेती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं। एक्ट्रेस कटरीना कैफ 220 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट के अलावा कैट की इनकम का सोर्स उनकी ब्रांड के-ब्यूटी है। ये एक ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है। जल्द ही पोन्नियन सेल्वन फिल्म में नजर आने वाली ऐश्वर्या राय भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस में से एक हैं। ऐश फिल्मों के लिए 5-6 करोड़ रुपए फीस लेती हैं। चंद फिल्मों में नजर आने के बावजूद भी ऐश के पास कई ब्यूटी ब्रांड के एंडोर्समेंट हैं। एक जमाने की सबसे हिट एक्ट्रेस रहीं काजोल की सालाना कमाई 12 करोड़ रुपए है। एक्ट्रेस हर फिल्म के लिए 4 करोड़ रुपए फीस लेती हैं। काजोल ने मुंबई में अपने अपार्टमेंट भी किराए पर दिए हुए हैं, जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है। जल्द ही चकदा एक्सप्रेस से एक्टिंग कमबैक करने वालीं अनुष्का शर्मा की नेटवर्थ 220 करोड़ रुपए है। अनुष्का के रजनीगंधा पर्ल्स, रेमंड, नीविया जैसी कई ब्रांड से जुड़ी हुई हैं। इन एंडोर्समेंट के लिए एक्ट्रेस करोड़ों में फीस लेती हैं।