एक्ट्रेस दृष्टि धामी हो गई 37 साल की
मुंबई। टीवी सीरियल 'मधुबाला' में काम कर चुकी एक्ट्रेस दृष्टि धामी 37 साल की हो गई हैं। 10 जनवरी, 1985 को मुंबई के एक गुजराती परिवार में पैदा हुईं दृष्टि ने 6 साल पहले बिजनेसमैन नीरज खेमका से शादी की थी। दृष्टि धामी एक अच्छी बहू और बेटी की तरह अपने ससुराल और मायके के बीच तालमेल बनाकर रखती हैं। दृष्टि अपने पति के साथ ही सास और ननद के साथ भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं।
बता दें कि दृष्टि ने 21 फरवरी, 2015 को मुंबई के जुहू स्थित सन एंड सैंड होटल में नीरज खेमका से शादी की थी। शादी के बाद दृष्टि धामी अपने ससुराल और मायके दोनों को बराबर अहमियत देती हैं।
साल 2013 में डांसिंग रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के छठवें सीजन के दौरान पहली बार यह बात सामने आई थी कि दृष्टि और नीरज रिलेशनशिप में हैं। वैसे तो दृष्टि 2007 से टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं, लेकिन उन्हें असली पहचान मिली 2010 से 2011 के बीच प्रसारित हुए शो 'गीत : हुई सबसे पराई' से। इस शो के बाद से उन्हें ज्यादातर लोग गीत के नाम से ही जानने लगे थे।
इसके अलावा टीवी शो 'मधुबाला : एक इश्क एक जुनून' में उनकी और विवियन दसेना की केमिस्ट्री को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। फिक्शन शोज के अलावा दृष्टि ने 'डांसिंग रियलटी शो 'झलक दिखला जा-6' (2013) में भी हिस्सा लिया है। वे इस शो की विजेता घोषित हुई थीं। शो में उनके पार्टनर सलमान युसूफ खान थे।
दृष्टि धामी ने दिल मिल गए, मिले जब हम तुम, गीत हुई सबसे पराई, सपना बाबुल का बिदाई, रंग बदलती ओढनी, प्यार की एक कहानी, सजन रे झूठ मत बोलो, मधुबाला, मिशन सपने, एक था राजा एक थी रानी, परदेस में है मेरा दिल, नच बलिए 8, सिलसिला बदलते रिश्तों का, डांस दिवाने और गठबंधन जैसे सीरियल्स में काम किया है।
बता दें कि 2020 में दृष्टि धामी की ननद शिवानी खेमका की शादी हुई थी। शादी के दौरान दृष्टि ने खूब डांस किया था। इस दौरान दृष्टि धामी ने घर की सारी जिम्मेदारियां भी खुद ही संभाली थीं। दृष्टि धामी अपनी सास और मां दोनों की बहुत इज्जत करती हैं।