अमेरिकी कॉमेडियन बॉब सगेट की संदिग्ध हालात में मौत

अमेरिकी कॉमेडियन बॉब सगेट की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार रात को उनका निधन हो गया था और उनकी डेड बॉडी फ्लोरिडा के एक होटल के कमरे से बरामद की गई है। वे 65 साल के थे। फिलहाल उनकी मौत के कारणों पता लगाया जा रहा है। उनकी मौत की खबर ने हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, उनके फैन्स भी काफी निराश है। रिपोर्ट्स की मानें तो रविवार को उनकी फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में निधन हुआ। उस होटल के कर्मचारियों को शाम 4 बजे के कमरे में उनकी डेड बॉडी मिली। वहां के शेरिफ मौके पर पहुंचे। जांच में बॉब के पास कोई ड्रग्स नहीं मिली। फिलहाल उनकी मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। ट्वीट के माध्यम से लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने इस घटना की जानकारी दी।

आपको बता दें कि बॉह सगेट जानेमाने कॉमेडियन थे। उन्होंने स्टैंड अप कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता था। उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी थी। उन्होंने स्टैंड कॉमेडी के अलावा टेलीविजन शोज भी होस्ट किए थे। उन्हें एबीसी के टेलीविजन शो फुल हाउस जो 1887 से 1995 तक प्रसारित हुआ, उसमें निभाए किरदार डैनी टनर के लिए जाना जाता है। इसका सीक्वल 2016 में नेटफ्लिक्स पर फुलर हाउस के नाम से शुरू किया गया।

पुलिस बॉब की मौत के कारणों का पता लगा रही है। बता दें 2014 में उन्होंने अपनी बुक लॉन्च की थी जिसका नाम था डर्टी डैडी है। इस किताब में उन्होंने जिंदगी और कॉमेडी के लिए कैसे और कब प्रभावित हुए के बारे में लिखा था। बॉब में एक खासियत थी कि जब वो स्टेड पर होते थे तो उन्हें सुनने और देखने वाले हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाते थे। फुल हाउस के को-स्टार स्टैमोस ने अपने दोस्त के निधन पर दुख व्यक्त किया। स्टैमोस ने ट्वीट पर लिखा- मैं टूट गया हूं। मैं निराश हूं। मैं पूरी तरह से सदमे में हूं। मेरे पास उसके जैसा दूसरा दोस्त कभी नहीं होगा। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं बॉबी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *