सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन, उड़ी साजिश की अफवाह
बाड़मेर।
राजस्थान के बाड़मेर में कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। हादसा उस समय हुआ, जब विधायक की गाड़ी सामने से तेज गति में आ रही बस ने अपना नियंत्रण खो दिया। हालांकि समय रहते विधायक का वाहन चला रहे बाड़मेर ग्रामीण प्रधान गिरधर सिंह ने वाहन को सड़क से नीचे उतार दिया, जिससे दुर्घटना टल गई। हादसा जिले के गिराब थानान्तर्गत हुआ। बताया गया कि विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे।
घटना के तुरंत बाद, सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैली बाड़मेर विधायक की कार को बस से कुचलने की कोशिश की गयी है। हालांकि बाड़मेर पुलिस ने ऐसी अफवाहों पर सफाई देते हुए दावा किया कि कि यह महज एक दुर्घटना थी। बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि घटना गिराब थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। उन्होंने कहा कि यह महज एक सड़क दुर्घटना थी और इसके पीछे कोई मंशा नहीं थी। उन्होंने कहा कि बस चालक एक बुजुर्ग व्यक्ति है और तेज गति से बस चला रहा था और जब विधायक की कार सामने आ रही थी, तब वह बस को नियंत्रित करने में विफल रहा।
पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
भार्गव ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया और नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने विधायक से मिलकर घटना का जानकारी ली है। भार्गव ने बताया कि विधायक और उनके साथ के लोग ठीक हैं, किसी को कोई चोट नहीं है।