जबलपुर में आबकारी विभाग ने साढ़े चार लाख की अवैध शराब पकड़ी
जबलपुर
जिले में अवैध शराब को लेकर हाई अलर्ट है बावजूद इसके शराब तस्करों पर लगाम नहीं लग पा रहा है। आज आबकारी टीम ने करीब साढ़े चार लाख की देशी शराब सहित एक वाहन जप्त किया है।
हम आपको बता दें कि आबकारी कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि सिवनी से जबलपुर अवैध शराब का जखीरा लाया जा रहा है,इस सूचना के आधार पर आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी जी.एल मरावी अपनी टीम के साथ बरगी तिराहे में खड़े हो गए,एक वाहन जो कि संदिग्ध लग रहा था उसे रोकने की कोशिश की तो वह जंगल तरफ भागा और फिर वही पर गाड़ी चालक छोड़कर भाग गया।
दरअसल, वाहन चेक करने पर देखा कि गाड़ी के पीछे दवाओं के डिब्बे रखे हुए जिसके पीछे अवैध शराब जिसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख वह रखी हुई थी,आबकारी विभाग ने भले ही लाखो रु की शराब सहित वाहन बरामद किया है पर इस बार फिर शराब तस्कर वाहन को छोड़ भागने में सफल हो गया,कोरोना संक्रमण के बढ़ने के कारण एक बार पुनः मेडिकल संसाधनों और दवाओं की मांग बढ़ गई है इसी का फायदा उठाते हुए कुछ शराब तस्कर दवाओं की आड़ में अवैध शराब तस्करी कर रहे थे जिसका की आज आबकारी विभाग ने पर्दाफाश किया है।