जहर खाने से प्रेमी युगल की मौत,प्रेमिका NEET में हुई थी सिलेक्ट
गुना
गुना के केंट इलाके में एक युवक और युवती ने जहर खाकर जान दे दी। दोनो के बीच प्रेम सम्बंध था और घरवाले उनके इस रिश्ते के खिलाफ थे। दोनो ने रविवार रात अपने दोस्त के घर पहुंचे थे, जहां सोमवार सुबह दोनो ने जहर खा लिया, जब उनके घरवालो को इस बात की जानकारी लगी तो फौरन दोनो को लेकर अस्पताल दौड़े लेकिन अस्पताल पहुंचते ही युवती ने दम तोड़ दिया वही युवक की साँसे चल रही थी।
गुना में इलाज के दौरान जब युवक की हालत और गंभीर हो गई तो परिजन उसे लेकर भोपाल के लिए निकले लेकिन अफसोस कि भोपाल अस्पताल के बाहर मेंन गेट पर ही युवक की सांस थम गई और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक शहर की आदर्श कालोनी में रहता है और युवती मावन गांव की रहने वाली है, युवती का हाल ही में नीट में चयन हुआ था वही लड़का बीकॉम की पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।