यूपी विधानसभा चुनाव : भाजपा बदल सकती है 20 फीसदी चेहरे, दिल्ली में आज हाईलेवल मीटिंग

लखनऊ
भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की सोमवार को लखनऊ में बैठक हुई। इस बैठक में प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन किया गया। समिति के सदस्यों ने प्रत्याशी चयन को लेकर अपनी राय भी रखी। पार्टी सूत्रों की मानें तो मौजूदा विधायकों में से तकरीबन 20 फीसदी चेहरे बदले जा सकते हैं। मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय नेताओं की बैठक होगी। इसमें यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, संगठन प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल भाग लेंगे।

उपमुख्यमंत्री और चुनाव समिति के सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि चुनाव संचालन और उम्मीदवारों को लेकर बैठक में मंथन हुआ। पार्टी निष्ठावान, जनता में स्वीकार्यता वाले जिताऊ चेहरों को टिकट देगी। भाजपा में पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों को लेकर मंथन का सिलसिला शुरू हुआ है। अब दिल्ली में तीन दिनों तक मैराथन मंथन होगा।

डिजिटल प्रचार के तौर-तरीकों पर भी चर्चा
बैठक में मतदाताओं तक पहुंचने को लेकर मंथन किया गया। डिजिटल प्रचार के तौर-तरीकों को और कैसे प्रभावी बनाया जाए ताकि लोगों को चुनावी रैलियों, सभाओं, रोड शो आदि की कमी महसूस न हो, मतदाताओं से सीधा जुड़ाव हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *