बिहार के 30 जिलों में कम है कोरोना संक्रमण का प्रसार, अबतक 394 प्रखंडों में पहुंचा वायरस
पटना
बिहार के 30 जिलों में कोरोना संक्रमण का प्रसार कम है। इनमें पांच जिलों में सौ से भी कम संक्रमित मरीज हैं जबकि 25 जिलों में 100 से 500 के बीच सक्रिय मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के पांच जिलों बक्सर में 94, गोपालगंज में 84, खगड़िया में 57, शेखपुरा में 50 व शिवहर में 35 संक्रमित मरीज हैं। वहीं, राज्य के दो दर्जन से अधिक जिलों में सौ से पांच सौ के बीच सक्रिय मरीज हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 25 जिलों सक्रिय मरीजों की संख्या पांच सौ से कम व सौ से अधिक है। इनमें अररिया में 179, अरवल में 180, औरंगाबाद में 235, बांका में 227, भोजपुर में 367, जमुई में 354, जहानाबाद में 436, कैमूर में 108, कटिहार में 332, किशनगंज में 268, लखीसराय में 158, मधेपुरा में 240, मधुबनी में 369, मुंगेर में 317, नवादा में 175, पश्चिमी चंपारण में 194, पूर्वी चंपारण में 318, पूर्णिया में 187, रोहतास में 225, सहरसा में 392, सारण में 493, सीतामढ़ी में 308, सीवान में 175, सुपौल में 169 व वैशाली में 225 संक्रमित सक्रिय मरीज हैं।
पांच जिलों में पांच सौ से अधिक संक्रमित
राज्य के मात्र पांच जिलों में 500 से 1000 के बीच नये कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीज हैं। इनमें बेगूसराय में 691, भागलपुर में 505, दरभंगा में 576, नालंदा में 586 और समस्तीपुर में 564 सक्रिय मरीज इलाजरत हैं। इन जिलों में कोरोना की रफ्तार तीन अन्य जिलों की अपेक्षाकृत कम है।